
अस्पताल में मौजूद घायल युवक के परिजन
मेरठ. मायके गई पत्नी ने गेट नहीं खोा ताे पति बोला पत्नी ने मुझे बर्बाद कर दिया है, अब जीना नहीं चाहता। यह कहते हुए एक युवक ने ससुराल में गर्दन काट ली। युवक को ऐसा करते देख आसपास के लोग उसको बचाने के लिए दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
( Uttar Pradesh crime ) मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अबरार नगर का है। यही का रहने वाला मोबीन अल्वी नामक युवक लोहे का कारोबार करता है। उसके परिजनों ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात हुमायूं नगर निवासी परवीन नामक युवती से हुई थी। दोनों ने कुछ दिन बाद निकाह कर लिया था। इस दौरान दो लाख रुपये मेहर के तय हुए थे। आरोप है कि परवीन ने निकाह के कुछ दिन बाद ही तलाक मांगना शुरू कर दिया था। वह मेहर के दो लाख रुपये भी मांग रही थी। इसके चलते कारोबारी मोबीन काफी तनाव में आ गया। मोबीन ने अपना प्लाट बेचकर दो लाख रुपये और एक बार 50 हजार रुपये अपनी पत्नी परवीन को दिए लेकिन इसके बावजूद भी पत्नी उसको परेशान कर रही थी। परवीन ने फिर से रुपये की मांग शुरू की तो मोबीन ने ऑटो बेचकर उसको रुपये दिए। उसकी परवीन अपने मायके में रह रही थी। देर रात वह पत्नी परवीन से मिलने के लिए ससुराल पहुंचा था लेकिन, परवीन ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद मोबीन ने पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ससुराल के सामने ही अपनी गर्दन काट ली। युवक की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल मोबीन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल का उपचार चल रहा है। वहीं अभी घायल के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।
Updated on:
30 Jul 2021 10:45 am
Published on:
29 Jul 2021 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
