1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP में 1 जुलाई से इन नियमों के साथ खुलेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल

UP Schools Reopen : याेगी सरकार के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jun 16, 2021

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. UP Schools Reopen : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कम होने के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इन तैयारियों के साथ आगामी 1 जुलाई से प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे, लेकिन अभी तक स्कूलों में छात्रों को बुलाने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है। एक जुलाई से खुल रहे स्कूल में केवल शिक्षक और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को स्कूल आने की अनुमति होगी। एक जुलाई से खुल रहे प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन सहित अन्य प्रशासनिक कार्य करने की अनुमति दी गई है। वहीं छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई ई-पाठशाला से माध्यम से जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- अगर कोविड से परिवार में हुई है मौत तो सरकार की इस योजना से हासिल करें रोजगार, मिलेगा 20 प्रतिशत अनुदान

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि स्कूल एक जुलाई से खोलने के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। शासन से आए निर्देश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठ तक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक व कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य के लिए आने की अनुमति दी जा रही है। विद्यालय केवल प्रशासनिक कार्य के लिए खोले जा रहे हैं। जबकि छात्रों का पाठन कार्य ई-पाठशाला के माध्यम से ही जारी रहेगा। बता दें कि मई में कोरोना संक्रमण के पीक पर होने के कारण मई को एक आदेश जारी कर प्राथमिक स्कूलों को 30 जून तक कक्षा आठ तक के विद्यालय बंद कर दिया गया था। अब एक जुलाई से शिक्षक व कर्मचारियों के आवश्यकतानुसार विद्यालय पहुंचने की अनुमति दी जा रही है। अगले आदेश तक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में उपस्थित नहीं होना है।

उन्होंने बताया कि एक जुलाई से खुल रहे स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराना के अलावा मध्यान्ह भोजन योजना के तहत भेजी गई परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेषित करना और मिले खाद्यान्न का वितरण कराना है। इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों को पूरा करना। मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला का संचालन। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से अन्य महत्वपूर्ण कार्य व दायित्वों का संचालन करना होगा।

यह भी पढ़ें- 21 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट व मॉल, रात 9 बजे तक बाजार रहेंगे गुलजार