13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की दवा लेकर लौट रहे सिख युवक पर टूटा UP Police का कहर, सड़क पर गिरा-गिराकर बेरहमी से पीटा

Highlights- Meerut में कर्फ्यू की बात कहते हुए जमकर हुई मारपीट - दवा लेने गए सिख युवक को पीटा फिर खोली पगड़ी - सिख समाज में उबाल, डीएम ने जांच एसडीएम को सौंपी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jul 09, 2020

meerut.jpg

मेरठ. जिले में एक सिख युवक पर योगी की खाकी कहर बनकर बरसी है। पुलिसकर्मियों ने सिख युवक को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा है। इतना ही नहीं युवक के साथ आई महिला के साथ भी बदसलूकी की गई है। पुलिसकर्मियों ने सिख युवक की पगड़ी खोली और उसके साथ बेअदबी से पेश आए। युवक ने जैसे तैसे इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। इसके बाद सिख समाज के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सिख समाज के लोगों को समझा-बुझाकर भेज दिया। वहीं, इस मामले में सिख समाज के लोगों ने बैठक बुलाने की बात कही है। उधर, डीएम ने पूरे घटनाक्रम की जांच एसडीएम को सौंपी है।

यह भी पढ़ें- AIIMS की लापरवाही से हिंदू परिवार ने मुस्लिम महिला का कर दिया अंतिम संस्कार, फोन आते ही उड़े परिजनों के होश

दरअसल, थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र निवासी सिख युवक गगनदीप सिंह बीती रात अपनी मां की दवाई लेकर दिल्ली से लौट रहा था। उसके साथ परिवार की एक महिला भी थी। हापुड़ अड्डा पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग कर रहे दरोगा से युवक ने ब्रह्मपुर की तरफ जाने का रास्ता पूछा। इस पर दरोगा ने युवक से अभद्रता करते हुए रात में कार में घूमने की बात कहते हुए गाली-गलौज की। युवक ने जब दरोगा की इस बात का विरोध किया तो दरोगा ने युवक को कार से खींच लिया और बोला कि मेरठ में कर्फ्यू है ऐसे में वह कहां घूम रहा है। इसके बाद गगनदीप को सड़क पर ही गिरा लिया और मारपीट शुरू कर दी। गगनदीप चिल्लाता रहा कि वह अपनी मां की दवा लाने दिल्ली गया था।

आरोप है कि इस बात को लेकर दरोगा आग-बबूला हो गया और गगनदीप को जमकर पीटा। दरोगा ने युवक के मुंह पर पिस्टल की बट मारी और मारपीट के बाद पगड़ी भी उतार दी। युवक की पिटाई होते देख कार से उतरकर महिला भी बीच-बचाव करने के लिए आई तो दरोगा ने उसे भी धक्का दे दिया। सूचना पाकर गगनदीप के परिजन और सिख समाज के लोग हापुड़ अड्डे पहुंचे और हंगामा कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को लगी तो मौके पर सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला, इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल व इंस्पेक्टर कोतवाली देवेश शर्मा पहुंच गए और मामला संभाला। इस बारे में एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह ने बताया कि युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में एक ही दिन में कोरोना के 33 नए मामले, कल से खुलेगा पूरा बाजार