
मेरठ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक (UPTET Paper Leak) होने के बाद परीक्षा को रद्द (UPTET 2021 Cancelled) कर दिया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय का कहना है कि यूपी टीईटी की दोनों पारियों की परीक्षाओं को निरस्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, परीक्षा शुरू होने से ऐन पहले गाजियाबाद, बुलंदशहर और मथुरा के व्हाट्सएप ग्रुप पर परीक्षा का पेपर वायरल हो गया। फिलहाल एसटीएफ ने करीब दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि छापेमारी कर कई को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर को दो परियों में यूपी टीईटी 2021 (UPTET 2021) की परीक्षा प्रदेशभर के 2554 केंद्रों पर होनी थी। पहली पारी की परीक्षा शुरू ही हुई थी कि पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बिजनौर में तो अभ्यर्थी परीक्षा के कुछ प्रश्नपत्र हल भी कर चुके थे। वहीं कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी पहुंच चुके थे, लेकिन पेपर लीक होने की जानकारी मिलते ही परीक्षा को रद्द कर दिया गया। एसटीएफ के मुताबिक, यूपीटीईटी 2021 का पेपर सबसे पहले गाजियाबाद, बुलंदशहर और मथुरा के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया। इसके बाद सभी जिलों में आनन-फानन में परीक्षा को रद्द (UPTET Paper Postponed) कर दिया गया। अब परीक्षा एक महीने बाद दोबारा आयोजित की जाएगी। हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी।
अब तक 23 गिरफ्तार, कई दर्जन हिरासत में
बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग से जुड़े शामली के रहने वाले मनीष, रवि, धर्मेंद्र समेत करीब 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एसटीएफ ने कई जगह छापे मारते हुए दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है।
पहली बार लाइव सीसीटीवी कैमरों की थी व्यवस्था
बता दें कि पहली पारी में 12 लाख 91 हजार 628 और दूसरी पारी में 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने हाल ही में सभी मंडल के आयुक्त और जिलों के डीएम के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पहली बार लाइव सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखने की योजना थी। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया।
Published on:
28 Nov 2021 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
