6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Meerut: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी का बदलेगा रंग, 1 दिसंबर में इस ड्रेस में आएंगे नजर

Highlights अभी खाकी पैंट और सफेद शर्ट पहनते हैं टीएसआई 1 दिसंबर को नए रंगरूप में दिखेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक जैसी होगी सब इंस्‍पेक्‍टर और इंस्‍पेक्‍टराें की वर्दी

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Oct 30, 2019

traffic_police.jpg

मेरठ। अभी तक आप उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police) सफेद शर्ट और नीली पैंट में देखते हैं। सफेद शर्ट और नीली पैंट पहने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को देखकर यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, टीएसआई अभी खाकी पैंट और सफेद शर्ट पहनते हैं। 1 दिसंबर (December) को आपको ये नए रंगरूप में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें:Knowledge@Patrika: LPG Gas Cylinder से चूल्‍हे को रखेंगे इतनी दूर तो रहेंगे सुरक्षित

काले रंग की बेल्‍ट पहनेगी ट्रैफिक पुलिस

जानकारी के अनुसार, अब ट्रैफिक पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर और इंस्‍पेक्‍टराें की वर्दी एक जैसी होगी। इसके साथ ही सिपाही की वर्दी में भी बदलाव किया गया है। 1 दिसंबर से यह नियम लागू हो जाएगा। इसके अनुसार, ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बेल्‍ट अभी तक सफेद रंग की होती है, जो 1 दिसंबर से काले रंग की हो जाएगी। इनके जूते का रंग भी बदलेगा। अभी तक इनके जूते लाल रंग के होते हैं, जो 1 दिसंबर से काले रंग के हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Video: Noida Police ने भाई दूज पर इस महिला को दिया 15 लाख रुपये का 'तोहफा' तो निकल पड़े आंसू

यह कहा एसपी ट्रैफिक ने

एसपी ट्रैफिक (SP Traffic) संजीव वाजपेयी का कहना है कि आगामी 1 दिसंबर से टीएसआई और टीआई की ड्रेस में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब टीआई से लेकर सिपाही तक को नीले रंग की पैंट और सफेद शर्ट पहननी होगी। इनकी कैप नीले रंग की होगी। अभी टीएसआई और टीआई खाकी रंग की कैप पहन रहे हैं। इतना ही नहीं इनकी सीटी की डोर भी नीले रंग की होगी। पुलिसकर्मियों की नेम प्‍लेट का रंग नीला होगा। सर्दियों में इनको नीले रंग की जर्सी पहननी होगी।