
मेरठ। अभी तक आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police) सफेद शर्ट और नीली पैंट में देखते हैं। सफेद शर्ट और नीली पैंट पहने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को देखकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के पसीने छूट जाते हैं। वहीं, टीएसआई अभी खाकी पैंट और सफेद शर्ट पहनते हैं। 1 दिसंबर (December) को आपको ये नए रंगरूप में दिखेंगे।
काले रंग की बेल्ट पहनेगी ट्रैफिक पुलिस
जानकारी के अनुसार, अब ट्रैफिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टराें की वर्दी एक जैसी होगी। इसके साथ ही सिपाही की वर्दी में भी बदलाव किया गया है। 1 दिसंबर से यह नियम लागू हो जाएगा। इसके अनुसार, ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बेल्ट अभी तक सफेद रंग की होती है, जो 1 दिसंबर से काले रंग की हो जाएगी। इनके जूते का रंग भी बदलेगा। अभी तक इनके जूते लाल रंग के होते हैं, जो 1 दिसंबर से काले रंग के हो जाएंगे।
यह कहा एसपी ट्रैफिक ने
एसपी ट्रैफिक (SP Traffic) संजीव वाजपेयी का कहना है कि आगामी 1 दिसंबर से टीएसआई और टीआई की ड्रेस में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब टीआई से लेकर सिपाही तक को नीले रंग की पैंट और सफेद शर्ट पहननी होगी। इनकी कैप नीले रंग की होगी। अभी टीएसआई और टीआई खाकी रंग की कैप पहन रहे हैं। इतना ही नहीं इनकी सीटी की डोर भी नीले रंग की होगी। पुलिसकर्मियों की नेम प्लेट का रंग नीला होगा। सर्दियों में इनको नीले रंग की जर्सी पहननी होगी।
Updated on:
30 Oct 2019 04:06 pm
Published on:
30 Oct 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
