2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather news यूपी में इस बार यास चक्रवात और ताउते करेगा मानसून को कमजोर

मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार अब यास चक्रवात मानसून को कमजोर करेगा। वेस्ट यूपी में पहुंचते-पहुंचत यास बेअसर हाे चुका है अब इसका असर मानसून पर पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

May 29, 2021

mansoon.jpg

mansoon

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Meerut ) यास चक्रवात का असर आने वाले मानसून पर पड़ेगा। मौसम विभाग की माने तो यास ( Yaas Cyclone Latest News ) मानसून ( mansoon ) को कमजोर करेगा। मानसून के लिए जितनी गमी चाहिए इस बार मौसम के अनुरूप उतनी गर्मी नहीं पड़ी। इस दिनों तेज गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही थी जिसका असर सीधा आने वाले मानसून ( weaken monsoon in UP ) पर पड़ता लेकिन अभी तक गर्मी नहीं पड़ी है।

यह भी पढ़ें: सुलतानुपर में तीन दिनों से हो रही बारिश बनी आफत, 24 घंटे गुल रही बिजली, आवागमन भी बाधित, अगले 48 घंटों के लिए जानें मौसम विभाग का अलर्ट

माना जा रहा है कि गर्मी अधिक होती तो मानसून में खूब झमाझम बारिश के आसार बनते लेकिन पहले ताउते और फिर यास चक्रवात ( yaas Cyclone ) ने तेज गर्मी की उम्मीद पर पानी फेर दिया जिसका असर अब आने वाले मानसून पर पड़ सकता है। वेस्ट यूपी में शनिवार को सुबह से ही तेज हवा चली जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान ने गोता लगाया है। मोदीपुरम स्थित कृृषि अनुसंधान संस्थान के प्रधान कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष ने बताया कि दो चक्रवात तूफान के कारण मानसून कुछ कमजोर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी में अभी एक और दिन रहेगा तूफान यास का खतरा

( Yaas Cyclone Latest News ) बता दें कि वर्ष 2020 में भी इसी तरह अप्रैल और मई के दिनों में चक्रवात तूफान और ताउते के चलते मानसून पर इसका असर पड़ा था। पिछले साल मानसून बारिश करीब 40 प्रतिशत कम रिकार्ड की गई थी जिससे खरीफ की फसल को नुकसान हुआ था। इस बार भी दो चक्रवातों ने मानसून को कमजोर करने का काम किया है जिससे इस बार भी मानसून के दौरान कम बारिश का अंदेशा मौसम विभाग जता रहा है।

यह भी पढ़ें: मौसम की तरह कोरोना का हाल बताने वाली वेबसाइट तैयार, कहां बढ़ रहा संक्रमण, कब मिलेगी राहत की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: यास चक्रवात में उलझे विमान की वाराणसी में करानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिग, इस दौरान हवा में अटकी रही 105 सांसे