
मेरठ. बेटी पैदा होना मर्चेंट नेवी ( Merchant Navy ) के कैप्टन की पत्नी के लिए आफत का सबब बन गया है। बेटी होने पर कैप्टन के परिजनों ने उसको घर से निकाल दिया। वह रविवार रात से धरने पर बैठी है। पीड़िता का आरोप है कि बेटी पैदा होने के कारण ससुराल वालों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है और अब घर में एंट्री नहीं दी जा रही है। महिला रविवार को करीब 11 बजे अपने ससुराल पहुंची और वहां 13 माह की बेटी के साथ धरने पर बैठ गई। चेतावनी दी कि घर में एंट्री नहीं मिली तो वह बच्ची समेत सुसाइड कर लेगी।
दरअसल, यह मामला मेरठ ( Meerut ) के शास्त्री नगर सेक्टर-2 का है। गाजियाबाद निवासी नूपुर शर्मा की शादी 18 जनवरी 2017 को मर्चेंट नेवी के कैप्टन अंशुमान भारद्वाज से हुई थी। अंशुमान परिवार के साथ शास्त्री नगर सेक्टर-2 में रहते हैं। नूपुर शर्मा का आरोप है कि 13 महीने पहले जब बेटी हुई तो ससुराल वालों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद से लगातार वह पुलिस और परिवार परामर्श केंद्र के चक्कर लगा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। नूपुर अपनी बेटी मनुश्री के साथ रविवार को अपने ससुराल पहुंची और घर के बाहर धरने पर बैठ गई। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने ही नूपुर ने धमकी दी कि उन्हें घर में एंट्री नहीं दी गई तो वह बच्ची के साथ सुसाइड कर लेगी।
नूपुर ने आरोप लगाया कि पति और ससुराल पक्ष न तो बच्ची का खर्चा दे रहे हैं और न ही कोई कार्रवाई होने दे रहे हैं। आरोप है कि लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस पूरे मामले में नौचंदी पुलिस को नूपुर ने तहरीर दी है। एसओ नौचंदी ने बताया कि महिला के ससुरालवालों को थाने बुलाया गया है। दोनों पक्षों को बिठाकर बात की जाएगी।
Published on:
29 Jun 2020 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
