24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल के सामने धरने पर बैठी कैप्टन की पत्नी, बोली- दरवाजे नहीं खाेले तो कर लूंगी सुसाइड

Highlights - मेरठ के शास्त्री नगर स्थित सेक्टर-2 का मामला - बेटी पैदा होने पर ससुरालियों पर लगाया घर से बाहर निकालने का आरोप- 13 माह की बेटी के साथ घरने पर बैठी, ससुराल के दरवाजे भीतर से बंद

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jun 29, 2020

meerut4.jpg

मेरठ. बेटी पैदा होना मर्चेंट नेवी ( Merchant Navy ) के कैप्टन की पत्नी के लिए आफत का सबब बन गया है। बेटी होने पर कैप्टन के परिजनों ने उसको घर से निकाल दिया। वह रविवार रात से धरने पर बैठी है। पीड़िता का आरोप है कि बेटी पैदा होने के कारण ससुराल वालों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है और अब घर में एंट्री नहीं दी जा रही है। महिला रविवार को करीब 11 बजे अपने ससुराल पहुंची और वहां 13 माह की बेटी के साथ धरने पर बैठ गई। चेतावनी दी कि घर में एंट्री नहीं मिली तो वह बच्ची समेत सुसाइड कर लेगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता के बेटे पर सिख युवक से मारपीट और पगड़ी खोलने के आरोप, सीएम योगी से शिकायत

दरअसल, यह मामला मेरठ ( Meerut ) के शास्त्री नगर सेक्टर-2 का है। गाजियाबाद निवासी नूपुर शर्मा की शादी 18 जनवरी 2017 को मर्चेंट नेवी के कैप्टन अंशुमान भारद्वाज से हुई थी। अंशुमान परिवार के साथ शास्त्री नगर सेक्टर-2 में रहते हैं। नूपुर शर्मा का आरोप है कि 13 महीने पहले जब बेटी हुई तो ससुराल वालों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद से लगातार वह पुलिस और परिवार परामर्श केंद्र के चक्कर लगा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। नूपुर अपनी बेटी मनुश्री के साथ रविवार को अपने ससुराल पहुंची और घर के बाहर धरने पर बैठ गई। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने ही नूपुर ने धमकी दी कि उन्हें घर में एंट्री नहीं दी गई तो वह बच्ची के साथ सुसाइड कर लेगी।

नूपुर ने आरोप लगाया कि पति और ससुराल पक्ष न तो बच्ची का खर्चा दे रहे हैं और न ही कोई कार्रवाई होने दे रहे हैं। आरोप है कि लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस पूरे मामले में नौचंदी पुलिस को नूपुर ने तहरीर दी है। एसओ नौचंदी ने बताया कि महिला के ससुरालवालों को थाने बुलाया गया है। दोनों पक्षों को बिठाकर बात की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पिता ने डंडे से पीट-पीटकर बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद बुला ली पुलिस