13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड के शौंक पूरा करने को सैलरी पड़ी कम तो फूड डिलीवरी ब्वाय बन गए राहगीर लुटेरे

दिन में करते थे फूड डिलीवरी का काम,रात में राहजनीपुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पकड़े तीन लुटेरेआरोपियों से एटीएम और नकदी के अलावा मोबाइल बरामद

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jul 19, 2021

meerut-1.jpg

meerut police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ गर्लफ्रैंड का शौक पूरा करने के लिए सेलरी कम पड़ने लगी तो फूड डिलीवरी करने वाले तीन युवकों ने राहगीरों को लूटने वाला लुटेरा गैंग बना लिया। नौकरी करने के बाद युवकों के पास जो खाली समय बचता उसमें वे बाइक लेकर सड़क पर निकल जाते और लूटपाट करते थे। पुलिस ( Meerut Police )
ने इस तीनों को के शौक पूरे करने के लिए तीन युवक राहगीरों से लूटपाट करने लगे। पुलिस ने सीसीटीवी से पहचान कर आरोपितों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर फिर जेल से ले जाए गए अस्पताल, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल ( mobile phone ) एटीएम ( ATM ) व नकदी बरामद की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के लाला का बाजार स्थित शीशमहल निवासी रजत सिंघल एक कंपनी में अकाउंटेंट है। शनिवार रात वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी बीच एक बुजुर्ग ने उनसे लिफ्ट मांगी। बुजुर्ग को विक्टोरिया पार्क के पास उतारकर वह आगे चल दिए, जैसे ही वह प्रोफेसर कालोनी के पास पहुंचे तो तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर आरोपितों ने उनसे मोबाइल व पर्स लूट लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। करीब पचास से ज्यादा फुटेज खंगालने पर आरोपितों की पहचान मन्नू राजपूत निवासी नेहरूगर थाना नौचंदी, दिनेश चौहान उर्फ हनी निवासी हनुमानपुरी, सूरजकुंड व हरीश निवासी आर्यनगर थाना सिविल लाइन के रूप में हुई। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिन में वह फूड डिलीवरी का काम करते थे। गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरे करने के लिए सेलरी कम पड़ती थी। इस वजह से वह रात के समय लूटपाट करने लगे।

यह भी पढ़ें: Green Field Expressway: बनारस से बक्सर को जोड़ेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
यह भी पढ़ें: यूपी में बकरीद पर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी बर्दाश्त नहीं : सीएम योगी