scriptअजब-गजब: मंत्रियों से ज्‍यादा है इस भैंसे की सिक्‍योरिटी, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश | yuvraj bhainsa ki kimat aur photo news in hindi | Patrika News

अजब-गजब: मंत्रियों से ज्‍यादा है इस भैंसे की सिक्‍योरिटी, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

locationमेरठPublished: Oct 13, 2018 01:39:26 pm

Submitted by:

sharad asthana

भैंसे की सुरक्षा में 10 से 12 लोग हमेशा ड्यूटी देते हैं, इनमें पांच राइफल और पिस्टल धारी हैं

meerut

अजब-गजब: मंत्रियों से ज्‍यादा है इस भैंसे की सिक्‍योरिटी, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्‍वविद्यालय मेरठ में लगी प्रदर्शनी में भैंसा युवराज लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भैंसे की सुरक्षा में एक दर्जन सिक्योरिटी गार्ड लगे हुए हैं। इन गार्डों में पांच राइफल और पिस्टल धारी हैं जबकि बाकी लठैत हैं। सुरक्षा ऐसी कि मोदी योगी के मंत्रियों की क्या होगी। इस भैंसे युवराज के पास किसी को भी फटकने नहीं दिया जाता। इसके पास जाने के लिए लोगों को अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। कोई इसके पास अधिक देर तक नहीं रुक सकता। भैंसा युवराज प्रतिवर्ष ही कृषि मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है। इसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
यह भी पढ़ें

ARMS LICENCE: शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए बस करना होगा ये काम, जारी होने वाले हैं आवेदन फार्म

कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप

‘युवराज’ के मालिक कर्मवीर ने बताया कि इसकी सुरक्षा में 10 से 12 लोग हमेशा ड्यूटी देते हैं। उन्‍होंने ‘युवराज’ को बहुत लाड़-प्यार से पाला है। कर्मवीर की गांव में सैकड़ों एकड़ जमीन है। घर में पूरी तरह खेती किसानी का माहौल है। उन्होंने बताया कि युवराज की किस्म बिल्कुल अलग है। इस किस्म का भैंसा मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। इससे पहले इसी मेले में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये लग चुकी है। इस बार इसकी कीमत एक करोड 10 लाख तक जा पहुंची है। अभी उनका बेचने का कोई इरादा नहीं है।
यह भी पढ़ें

पुलिस के इस काम से खुश होकर सैकड़ों लोगों ने निकाला कैंडल मार्च और कहा, थैंक्‍यू- देखें वीडियो

क्यों है इतना महंगा

भैंसे युवराज के सीमैन को कर्मवीर प्रतिवर्ष 50 से 60 लाख तक रुपये में बेचते हैं। यह भैंसा विशुद्ध मुर्रा नस्ल का है। युवराज के मालिक कर्मवीर बताते हैं कि इसकी कीमत एक बार नौ करोड़ रुपये तक लग चुकी है। उनका अभी इसको बेचने का कोई इरादा नहीं है। युवराज कई मेडल और शील्ड भी जीत चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो