scriptमिर्जापुर के सरकारी स्कूल की 80 छात्राएं बीमार, 24 की हालत गंभीर | 80 girls sick in Mirzapur government school News in Hindi | Patrika News
मिर्जापुर

मिर्जापुर के सरकारी स्कूल की 80 छात्राएं बीमार, 24 की हालत गंभीर

मड़िहान स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय की हैं छात्राएं

मिर्जापुरOct 12, 2017 / 11:34 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Sick Student

80 girls sick in Mirzapur government school

मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर के मड़िहान स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय की 80 छात्राओं की तबीयत अचानक खराब होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद सात छात्राओं की हालत गंभीर देख उन्हें मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पर इसके बाद कई और छात्राआंे की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना पड़ा। खबर लिखे जाने तक गंभीर छात्राओं की बढ़कर संख्या 24 हो चुकी है। इस मामले में डाॅक्टरों का कहना है यदि इसी तरह और छात्राओं की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें जिला अस्पताल रेफर करना पड़ेगा। बता दें कि इस विद्यालय में कुल 480 छात्राएं पढ़ती हैं। सभी छात्राएं विद्यालय के अंदर बने हॉस्टल में रहती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मड़िहान स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली 80 छात्राएं अचानक बीमार पड़ गयी। विद्यालय में इतने अधिक संख्या में छात्राओं के एक साथ बीमार होने की खबर सुनते ही विद्यालय के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डाक्टरो को फोन कर मदद मांगी। इसके बाद विद्यालय पहुंची मड़िहान सीएचसी के डॉक्टर जवाहर पाण्डेय और डॉक्टर कैलाश नाथ बिंद दवा लेकर पहुंच और बीमार छात्राओं का इलाज शुरू किया। पर सात छात्राओं की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। शेष बीमार छात्राओं को विद्यालय में ही दवा देकर रखा गया।
इसके बाद कई और छात्राआंे की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना पड़ा। खबर लिखे जाने तक गंभीर छात्राओं की बढ़कर संख्या 24 हो चुकी है। इलाज के दौरान बीमार छात्राएं ने पेट में दर्द और उल्टी व दस्त की शिकायत कर रही हैं। छात्राओं के अनुसार विद्यालय में पहले चार से पांच लोग बीमार थे मगर कल से अचानक संख्या बढ़ती गयी दोपहर तक 80 छात्राएं बीमारी की चपेट में आ चुकी है। जिनको पहले विद्यालय में नियुक्त नर्स नीतू सिंह ने दवा दिया मगर विद्यालय में दवा खत्म होने और मरीजो की बढ़ती तादात की वजह से मड़िहान सीएससी से आये डॉक्टर उनका अब इलाज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिस की गुंडईः फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे युवक को लेकर सीओ ने जड़ें थप्पड़ किया दुर्व्यवहार

उप जिलाअधिकारी मड़िहान सविता यादव भी विद्यालय पहुंची और डॉक्टरों से बीमार छात्राओं का हाल जाना। मड़िहान एसडीएम सविता यादव के अनुसार लडकियां बुखार की वजह से बीमार हुई उनकी अब हालत सही है। फिलहाल अधिकारी जरूर लड़कियों के बुखार होने से बीमार होने की बात कर रही हैं मगर यह बात किसी के गले नही उतर रही है। वहीं कुछ लोग फूड प्वाइजनिंग की भी आशंका व्यक्त रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इस प्रतियोगिता का विजेता छात्र बनेगा एक दिन का कोतवाल

मड़िहान सीएचसी में भर्ती गंभीर छात्राओं के नाम

मड़िहान सीएचसी में आकांक्षा (कक्षा 12), विमला (कक्षा 10), कविता (कक्षा 10), साक्षी (कक्षा पांच), सीता (कक्षा नौ), सपना (कक्षा 11), अंशु (कक्षा 12), सुशुम (कक्षा नौ), नंदन चैहान (कक्षा 11), रूपा (कक्षा चार), रंजू (कक्षा नौ), पूजा मौर्य (कक्षा 12), आंचल गुप्ता (कक्षा चार), साहिबा (कक्षा छह), अंजू (कक्षा तीन), सुनीता (कक्षा छह), आरती (कक्षा नौ), मोनिका (कक्षा चार), सरोज (कक्षा 10) व ज्योति (कक्षा 10) भर्ती हैं। इनके अलावा चार और छात्राओं का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
by Suresh Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो