scriptCoronavirus Vaccine : देश में कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई | 19 crore doses of covid 19 vaccine applied in the country | Patrika News

Coronavirus Vaccine : देश में कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2021 09:33:06 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को टीकाकरण अभियान के 125वें दिन टीके की 14 लाख 56 हजार 088 खुराक दी गईं।

vaccine

vaccine

नई दिल्ली। पूरा देश इस समय महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में तबाही मचा रखी है। देश में फैली महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू किया है। एक मई से शुरू हुए नए चरण में 18 साल से उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। कई राज्यों में यह टीके फ्री लगाए जा रह है। देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को टीकाकरण अभियान के 125वें दिन टीके की 14 लाख 56 हजार 088 खुराक दी गईं।

यह भी पढ़ें

Patrika Positive News: स्वयंसेवी संस्थाओं ने खोला दूसरा कोविड केयर सेंटर, 24 घंटे डॉक्टर—ऑक्सीजन सहित इलाज की सभी व्यवस्थाएं

 

अब तक 19,18,10,604 कोविड की खुराक दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 साल की उम्र से 44 साल आयवुर्ग के 7 लाख 36 हजार 514 लोगों को गुरुवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस उम्र वर्ग में 85 लाख 84 हजार 054 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ 18 लाख 10 हजार 604 खुराक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें

शुभ संकेत धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार: देश के 200 जिलों में कम हुए रोजाना केस, पॉजिटिविटी रेट में भी घटी


24 घंटेे 2,56,429 नए मामले
कोरोना के आंकड़ों की बात करे तो देश में लगातार चौथे दिन तीन लाख से कम मामले सामने आए। गुरुवार रात 12 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटों में कोविड के 2 लाख 56 हजार 429 नए मामले सामने आए है। इस प्रकार से कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 60 लाख 27 हजार 968 हो गई। इस दौरान 4 हजार 146 लोगों की मौत की मौत भी हो गई है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2 लाख 91 हजार 303 हो गई। इसके साथ ही पिछले सात दिन से नए मामलों की अपेक्षा ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही।

एक दिन में 3,52,364 लोग हुए ठीक
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 3 लाख 52 हजार 364 लोगों के स्वस्थ हुए है। इस प्रकार से इस बीमारी से अब तक 2 करोड़ 27 लाख 01 हजार 264 लोग उबर चुके हैं। इससे कोरोना से ठीक होने की दर में भी सुधार हुआ है। यह दर बढ़कर 86.74 फीसद हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.11 फीसद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो