नई दिल्लीPublished: May 03, 2021 01:11:16 pm
Shaitan Prajapat
कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण करीब 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जिला कलक्टर से बात की है और जांच के आदेश दे दिए है।
नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई राज्यों में ऑक्सीजन और बेड की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों कई राज्य में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हो रही है। हाल ही में कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण करीब 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। ये हादसा कल मध्य रात्रि का है। यह खबर सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जिला कलक्टर से बात की है और जांच के आदेश दे दिए है।