
India में एक सप्ताह के भीतर लगे Earthquake के 25 झटके, रोजाना 3 से ज्यादा बार हिली धरती
नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शुक्रवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है। गुरुग्राम के साथ ही इससे सटी राष्ट्रीय राजधानी एवं एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप शाम शाम सात बजे आया, जिसका केंद्र गुरुग्राम के दक्षिण-पश्चिम में 60 किमी दक्षिण में था। गनीमत रही कि अभी तक भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने से दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
पिछले एक सप्ताह की बात करें तो भारत में अब तक 25 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। National Center for Seismology की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में रोजाना 3 से 4 भूकंप के झटके लग रहे हैं। जबकि सबसे ज्यादा भूकंप के झटके बीते शुक्रवार यानी 26 जून को महसूस किए गए। एक रिपोर्ट के अनुसार एक दिन के भीतर देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 बार झटके लगे।
आंकड़ों के अनुसार 26 को 10 भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें—
Updated on:
03 Jul 2020 11:06 pm
Published on:
03 Jul 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
