
नई दिल्ली। गुजरात के बड़ौदा में सेना के 3 जवान कोरोना वायरस (Coronavirus ) से संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक तीनों ने एक एटीएम ( ATM ) से एक ही दिन पैसा निकाला था। बताया जा रहा है कि तीनों वहीं से संक्रमण का शिकार हुए हैं। इन कर्मचारियों से जुड़े हुए 28 लोगों को क्वारनटाइन में भेज दिया गया है।
इसके अलावा गुजरात ( Gujrat ) में कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आने बाद गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 2624 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए मामले पिछली रात से सामने आए। अकेले अहमदाबाद में 151 मामले सामने आए हैं। सूरत में 41, वडोदरा में 7 और भरूच में 5 मामले सामने आए हैं। राज्य के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा कि 9 और लोगों की मौत के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या 112 हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 79 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सेना की ओर से जारी हुए थे ये निर्देश
देशभर में कोरोना संक्रमण से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए सरकारी स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना ( Indian Army ) ने भी अपने कर्मचारियों के लिए सख्ते निर्देश जारी किए हैं। सेना की ओर से कहा गया है कि इन निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
सभी सैन्य प्रतिष्ठानों, छावनियों और इकाइयों में सख्त रूप से नो मूवमेंट का पालन किया जाए। इसका मतलब सेना की आवाजाही पर पूर्ण पाबंदी। इस अवधि में सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों को ही आनेजाने की अनुमति होगी।
यह उन संरचनाओं या इकाइयों के किसी भी परिचालन कार्यों में बाधा नहीं डालेगा जो अपेक्षित संख्या के साथ आयोजित किए जाएंगे।
सेना मुख्यालय, कमान मुख्यालय और गठन मुख्यालय में कार्यालय 50 फीसदी लोगों के साथ कार्य करना शुरू कर सकते हैं। महानिदेशक चिकित्सा सेवा ( सेना ) कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ पूरी ताकत से कार्य करना जारी रखेंगे। सभी चिकित्सा प्रतिष्ठान और अस्पताल पूरी ताकत और क्षमता से काम करते रहेंगे।
सभी प्रशिक्षण गतिविधियों और अस्थायी ड्यूटी को 3 मई तक निलंबित रखा जाएगा। 3 मई के बाद की जाने वाली कार्रवाई के निर्देश सरकार से नए आदेश प्राप्त होने पर जारी किए जाएंगे। सभी सामाजिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों को स्थगित रखा जाएगा. किसी भी धार्मिक, रेजिमेंटल या औपचारिक कार्यों की अनुमति नहीं होगी।
अगले आदेश तक कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट ( Hotspot ) और संवेदनशील क्षेत्रों में आने वाले सभी ऑफिस में नो मूवमेंट जारी रहेगा. कुछ मामलों में ढील देने संबंधी निर्णय स्थाीनीय सैन्यआ प्राधिकरण करेगा।
Updated on:
24 Apr 2020 10:13 am
Published on:
24 Apr 2020 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
