
बिहार: 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम, पाइप से पहुंचाया जा रहा है आॅक्सीजन
मुंगेर। बिहार के मुंगेर में तीन साल की एक मासूम लगभग 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि बच्ची को पिछले 15 घंटों से निकालने की कोशिस की जा रही है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम लगातार बच्ची को बचाने में लगी हुई है।
वहीं बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और टीम से बच्ची को बचाने की गुहार लगा रही है। बच्ची का नाम सना बताया जा रहा है, जो मंगलवार शाम को खेलते-खेलते घर के पास बने बोरवेल में गिर गई।
बताया जा रहा है कि सना की मां सुधा देवी बार-बार अपनी बच्ची को आवाज देती है और बच्ची भी वापस अपनी मां को जवाब देती है।
मौके पर मौजूद मुंगेर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि बच्ची को बाहर निकालने में अभी भी लगभग 24 घंटे का समय और लग सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि बोरवेल के पास ही एक और 50 फीट का गड्ढा खोदा जो रहा है, जिसके लिए सेना के जवानों की भी मदद ली जा रही है। बच्ची को बराबर सांस आती रहे, इसके लिए पाइप से बच्ची को आॅक्सीजन देने की कोशिस की जा रही है।
बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गिया चौक के पास रहने वाले उदय शंकर प्रसाद के घर के पास बोरिंग के लिए बोरवेल बनाया गया था। मंगलवार की शाम को तीन साल की सना खेलते-खेलते उसमें गिर गई। जिसे बचाने की कोशिस अभी भी जारी है। डाॅक्टरों ने जांच कर बताया कि बच्ची अभी तक स्वस्थ्य हालात में है और अपने परिजनों से बात भी कर रही है। फिलहाल बच्ची के लिए सभी लोग दुआ कर रहे हैं और उसके सही-सलामत बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं।
Published on:
01 Aug 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
