
एयर इंडिया ने इटैलियन डीजे के थप्पड़ मारने के आरोप को नकारा, कहा- सिर्फ हुई थी कहासुनी
नई दिल्ली। इटैलियन डीजे ओली एस्से की ओर से एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ पर दुर्व्यवहार के मामले में एयर इंडिया ने बयान जारी किया है। कंपनी का कहना है कि इटैलियन डीजे की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबूनियाद हैं। कंपनी ने डीजे ओली एम्से के आरोपों को नकारते हुए कहा कि स्टाफ और उनके बीच कुछ कहासुनी जरूर हुई थी, लेकिन किसी ने उन्हें थप्पड़ नहीं मारा और ना ही कोई शारीरिक हमला किया।
अमेरिका ने आईएस पर साधा निशाना, कहा- दुनिया के सभी देश इसे करारी शिकस्त दें
क्या कहा एयर इंडिया ने
एयर इंडिया ने आगे कहा, '19 अगस्त को मुंबई की हमारी फ्लाइट लेट थी। फ्टाइट लेट की वजह से डीजे एस्से एयर इंडिया स्टैट्स काउंटर पर पहुंची। यहां पर उन्हें दूसरे काउंटर पर जाने को कहा गया। इसके बाद एयर इंडिया स्टैट्स, जो आरजीआईए पर हमारी आउटसोर्स एजेंसी है, वहां मौजूद महिला कर्मचारी का वीडियो इटैलियन डीजे ने बनालिया। एस्से को वीडियो बनाता देख महिला कर्मचारी ने उन्हें आपत्ति की और रिकॉर्डिंग रोकने के लिए अपना हाथ उठाया। इस दैरान डीजे एस्से के हाथ से मोबाइल गिर गया, लेकिन काउंटर पर मौजूद महिला से उसे पकड़ लिया और मोबाइल को गिरने नहीं दिया।'
सीसीटीवी फुटेज से हुआ साफ नहीं हुई कोई हाथा पाई
कंपनी की ओर से जारी बयान में आगे बताया गया कि इसके बाद सीआईएसएफ के स्टाफ ने मामले में हस्तक्षेप किया। सीआईएसएफ के स्टाफ ने इटैलियन महिला से कहा कि वो स्टाफ का वीडियो नहीं बना सकती है। उन्होंने इस मामले की पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच के बाद सामने आया कि डीजे एस्से के साथ किसी ने हाथापाई नहीं की थी।
क्या है पूरा मामला...
गौरतलब है कि इटैलियन डीजे ओली एस्से ने 19 अगस्त को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया। अपने इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) पर एयर इंडिया के स्टाफ ने उन्हें थप्पड़ मार। एस्से ने अपने पोस्ट में बताया कि फ्लाइट नौ घंटे लेट थी। वहीं, उन्होंने जब एयर इंडिया के स्टाफ से मदद के लिए कहा तो किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।
Published on:
25 Aug 2018 02:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
