
ओडिशा: कालाहांडी में ट्रक ने कार को रौंदा, एक ही परिवर के पांच लोगों की मौत
नई दिल्ली।ओडिशा के कालाहांडी जिले से बड़ी सामने आई है। यहां बुधवार सुबह जेरिंग के पास एनएच -26 पर एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मारे गए सारे लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार सभी लोग एक कार में सवार थे, जिसकों सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने खून से लथपथ लोगों को कार से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल तक पहुंचाया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
विशाखापत्तनम से अपने गांव लौट रहे था परिवार
यहां हादसा कालाहांडी में जूनागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत मंगलवार देर रात खुर्सीलगुडा गांव के पास हुआ। मरने वालों में दो बच्चें भी बताए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यह परिवार विशाखापत्तनम से अपने गांव लौट रहे था। तभी रास्ते में तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आशुतोष बेहरा, उनके भाई जगन्नाथ, बेटे विक्की, बहू निविया और उनकी दो पोतियों के रूप में की गई है।
Published on:
22 May 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
