
अमूल्य लियाेना के खिलाफ केस दर्ज।
नई दिल्ली। बेंगलूरु में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Chief Asduddin Owaisi ) की नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) विरोधी रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे अब तूल पकड़ने लगा है। इस घटना के मुख्य आरोपी अमूल्या लियोना की नारेबाजी पर उसके पिता ने गंभीर चिंता व्यक्त् की है। उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी ने जो कहा है वह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। बता दें कि अमूल्या लियोना ने गुरुवार को एआईएमआईएम प्रमुख के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद चिकमगलूर स्थित घर पर पाकिस्तान जिंदाबाद नारे के विरोध में काफी संख्या में लोग जमा हो गए और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।
इस मसले पर मीडिया से बात करते हुए अमूल्या लियोना के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने सीएए विरोधी रैली में जो किया वह बिल्कुल गलत था। उसने जो कहा, वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैंने कई बार उससे कहा कि वे मुसलमानों से न जुड़ें। मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए कहा- लेकिन उसने नहीं सुना। आरोपी लड़की के पिता ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है। फिर भी मैं यहां आया हूं। मैं हार्ट का मरीज हूं लेकिन उसने मुझसे कहा कि आप खुद अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मैंने फोन काट दिया और मेरी तब से बात नहीं हुई। जब अमूल्या के पिता मीडिया से बात कर रहे थे उसी दौरान पास में खड़े एक शख्स ने उनसे बदसलूकी की।
जामिया हिंसा: SIT छात्रों से आज फिर करेगी पूछताछ, DCP चिन्मय बिस्वाल को भेजा नोटिस
इस घटना की असदुद्दीन ओवैसी निंदा करते हुए कहा कि मैं रैली को संबोधित करने वाला था। तुरंत ही मैंने यह बकवास सुना। मैं उसकी ओर बढ़ा और उसे रोका। मैंने कहा कि यह क्या है? आप क्या बकवास कह रहे हैं? हम इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाद में पुलिस आ गई। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उम्मीद जताई कि आयोजक रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या लियोन के खिलाफ कार्रवाई
क्या है मामला
दरअसल, बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में गुरुवार को एंटी सीएए रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली को असदुद्दीन ओवैसी संबोधित करने वाले थे। तभी मंच पर एक लड़की आई और वह पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगी। मंच पर लोग भौचक्के हो गए।सबसे पहले ओवैसी ने लड़की को रोकने की कोशिश की, फिर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लड़की से माइक छीन लिया। इस बीच पुलिस ने लड़की काे गिरफ्तार कर लिया। घटना बाद पुलिस ने लड़की के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
Updated on:
21 Feb 2020 12:55 pm
Published on:
21 Feb 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
