
नई दिल्ली। देशभर में एक तरफ कोरोना वायरस ( coronavirus ) की टेस्टिंग में बढ़ोतरी से Covid-19 मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है तो दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) ने राज्यों को देश में 600 नए हॉटस्पॉट ( Hotspot ) बनने के प्रति आगाह किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोग्य सेतु एप इन अनजाने हॉटस्पॉट के बारे में जानकारी मिली है। अभी तक इनमें से कोई भी हॉटस्पॉट सूची में शामिल नहीं हैं।
अब केंद्र ने एप से मिले संभावित हॉटस्पॉट की सूची राज्यों से साझा करते हुए तत्काल इन स्थानों पर कोरोना के खिलाफ मुहिम शुरू करने को कहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि देशभर में 600 नए इलाकों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा है। मंत्रालय ने नए हॉटस्पॉट की सूची राज्य सरकारों को भेजी है। आरोग्य एप डेवलपर्स के विशेषज्ञों ने एक डाटा विश्लेषण के आधार पर ये सूची तैयार की है।
ताज्जुब की बात यह है कि इन हॉटस्पॉट इलाकों के बारे में न तो केंद्र को और न ही राज्य सरकारों को जानकारी है। 6 से 9 किलोमीटर के ये इलाके बीते दो हफ्ते में 12,500 कोरोना मरीजों की लोकेशन हिस्ट्री का अध्ययन करने के बाद चिन्हित किए गए हैं।
इस बात की जानकारी मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, आईटी सचिव अजय प्रकाश साहनी ने दी है। संभावित हॉटस्पॉट की यह सूची एप के डैशबोर्ड से स्वास्थ्य मंत्रालय को बीती 5 मई को भेजी गई है। अधिकारियों ने बताया कि 13 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक एक टेस्ट विश्लेषण किया गया था, जिसमें 130 इलाकों के हॉटस्पॉट बनने की आशंका जाहिर की गई थी। 3-17 दिनों के भीतर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इन इलाकों को सच में हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया।
मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के संभावित हॉटस्पॉट की पहचान की जा रही है और कोशिश की जा रही है कि उसे हॉटस्पॉट बनने से रोका जाए।आईटी सचिव अजय प्रकाश साहनी ने बताया कि आरोग्य सेतु एप का डैशबोर्ड का एक्सेस केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य स्वास्थ्य विभाग, जिलाधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी और जिला सर्विलांस अधिकारी के पास है। आरोग्य सेतु एप टीम ने महाराष्ट्र में 300 से ज्यादा उभरते हुए कोरोना हॉटस्पॉट की भी पहचान की है।
बता दें कि करीब 9.57 करोड़ भारतीय आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर चुके हैं। सरकारी अधिकारियों के अलावा कुछ इंडस्ट्री स्वैच्छिक तौर पर इस ऑपरेशन में शामिल हैं। इन कंपनियों में मेक माइ ट्रिप, इंडीहुड और वनएमजी, आईआईटी मद्रास और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू शामिल हैं।
Updated on:
10 May 2020 10:58 am
Published on:
10 May 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
