
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख विकास सिंह ने झारखंड के धनबाद में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता तथा जजों की सुरक्षा पर किसी प्रकार का हमला नहीं होना चाहिए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत जज की हत्या की गई है। इस संबंध में मृत जज उत्तम आनंद की पत्नी ने भी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि सड़क के किनारे पर चल रहे जज को एक ऑटो ने जान-बूझकर टक्कर दी। घटना के बाद वह लहुलुहान होकर गिर गए तथा अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि जज सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे हैं और तभी पीछे से आ रहा एक ऑटो सीधे जज के पास जाकर उनकी तरफ मुड़ता है और उन्हें तेजी से टक्कर मारता है और इसके बाद सीधे वहां से भाग जाता है।
उल्लेखनीय है कि मृत जज उत्तम आनंद धनबाद शहर में नियुक्त थे। उनकी कोर्ट में 15 से अधिक माफियाओं के केस चल रहे थे और उन्होंने कई कुख्यात अपराधियों की जमानत याचिका ठुकरा दी थी। पुलिस ने इस मामले में ऑटो ड्राइवर तथा उसके एक साथी को गिरिडीह से ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमोल विनुकांत होमकर ने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर धनबाद सिटी एसपी की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित की गई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी।
Updated on:
29 Jul 2021 02:22 pm
Published on:
29 Jul 2021 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
