जज हत्या मामले में SIT गठित, बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में की CBI जांच की मांग
नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 02:22:04 pm
बार एसोशिएशन के प्रमुख विकास सिंह ने न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की सीबीआई जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता तथा जजों की सुरक्षा पर किसी प्रकार का हमला नहीं होना चाहिए।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख विकास सिंह ने झारखंड के धनबाद में जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता तथा जजों की सुरक्षा पर किसी प्रकार का हमला नहीं होना चाहिए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत जज की हत्या की गई है। इस संबंध में मृत जज उत्तम आनंद की पत्नी ने भी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है।