12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan में गिरफ्तार किए गए Indian High Commission के दोनों अधिकारियों को छोड़ा गया

Pakistan के Islamabad में स्थित Indian High Commission के लापता हुए दोनों अधिकारियो को छोड़ दिया गया है India ने दोनों अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस मामले को Pakistani Authoritiesके समक्ष उठाया था

2 min read
Google source verification
kk.png

नई दिल्ली। Pakistan के Islamabad में स्थित भारतीय उच्चायोग ( Indian High Commission ) के लापता हुए दोनों अधिकारियो को छोड़ दिया है। ये दोनों अधिकारी सोमवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। जिसके बाद उनके कथित तौर पर गिरफ्तार किए जाने की भी खबर सामने थे। पाकिस्तान ( Pakistan ) में दोनों अधिकारियों को हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर राहगीर पर गाड़ी चढ़ाने ( Hit and Run ) और वहां से भाग जाने का आरोप था। इससे पहले भारत ने दोनों अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस मामले को पाकिस्तानी अधिकारियों ( Pakistani Authorities ) के समक्ष उठाया था।

Railway Board Chairman बोले- Shramik Special Trains से 60 लाख Migrant Workers को घरों तक पहुंचाया

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दो ड्राइवर एक वाहन के साथ ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन गंतव्य तक नहीं पहुंचे। तब से वे लापता थे। यह घटना कुछ ही दिनों पहले भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया का पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पीछा करने की घटना के बाद हुई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा अहलूवालिया का पीछा किया गया था और डराया-धमकाया गया था। यह घटना 4 जून को हुई थी। माना जा रहा है कि पीछा करने वाले इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के आदमी थे।

India-Nepal Tension: पर बोले Rajnath Singh- हमारा 'रोटी-बेटी' का रिश्ता, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती

Bombay High Court ने Airlines को दी राहत, अब विमान में बुक हो सकेंगी Middle Seats

घटना के बाद भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों का उत्पीड़न करने के मामले को भारत ने कूटनीतिक स्तर पर उठाया था। भारत द्वारा जासूसी करते रंगे हाथों पकड़े गए पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारियों को निकालने के बाद पाकिस्तान भारतीय राजनयिकों को निशाना बना रहा है। इन सब के बीच, भारतीय उच्चायोग को सामान्य कामकाज सुनिश्चित करना मुश्किल हो रहा है। भारतीय राजनयिक और कांसुलर अधिकारियों से आक्रामक तरीके से पूछताछ की जा रही है और निगरानी का सामना करना पड़ रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग