
दिल्लीः नागरिक उड्डयन सचिव ने बुलाई एयरलाइंस की आपात बैठक, आसमान से उतारे जाएंगे सभी विमान
नई दिल्ली। इथोपियाई एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। चीन ने जहां सभी बोइंग 737 मैक्स 8 जेट की सेवाओं को रोकने का फैसला लिया है, वहीं भारतीय नागरिक उड्डयन सचिव ने शाम 4 बजे आपात बैठक बुलाई है। बैठक में सभी एयरलाइंस को बुलाया गया है। वहीं, विमानन महानिदेशालय ने आदेश दिया है कि सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों को आज शाम 4 बजे से पहले जमीन पर उतारा जाए।
बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगाने वाले देशों की सूची में अब भारत भी शामिल हो गया है। भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से बुधवार को बोइंग 737-मैक्स विमानों को तुरंत जमीन पर उतारने का फैसला लिया गया है। डीजीसीए की ओर से कहा गया है कि विमानों में जब तक सुरक्षा उपाय नहीं किया जाता तब तक रोक जारी रहेगी। डीजीसीए ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुनिया भर के नियामकों और विमान निर्माताओं से बातचीत जारी रहेगी। आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया,अर्जेंटीना और चीन ने मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी।
आपको बता दें कि 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे सवार 157 लोगों की मौत हो गयी थी।
Updated on:
13 Mar 2019 01:39 pm
Published on:
13 Mar 2019 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
