नई दिल्लीPublished: May 04, 2021 01:37:36 pm
Saurabh Sharma
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया।
पटना। बिहार में 15 मई तक तालाबंदी लागू की जाएगी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार 4 अप्रैल को ट्वीट किया, यह कहते हुए कि आपदा प्रबंधन समूह को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश देने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में बिहार में 11 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ चुके हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि इसव बारे में नीतीश कुमार ने क्या कहा है।