14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों पर बर्फबारी ने बिगाड़े मैदानी इलाकों के हालात, सर्द हवाओं की जद में दिल्ली-NCR

पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में हालात असामान्य कर दिए राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय बर्फीली हवाओं की चपेट में सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
b.png

नई दिल्ली। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में हालात असामान्य कर दिए हैं। राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय बर्फीली हवाओं की चपेट में है।

इसके साथ ही लगातार लुढ़कते पारे के चलते मौसम में ठिठुरन जारी है। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया गया है।

सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

दिल्ली: किराड़ी इलाके में बड़ा हादसा, इमारत में आग लगने से 9 लोग जिंदा जले

वहीं, रैन बसेरों में भी लोग की भीड़ बढ़ने लगी है। गरीब और बेसहारा लोग शाम होते ही रैन बसेरों का रुख कर रहे हैं तो अधिकांश इलाकों में लोग अलाव में हाथ सेकते देखे जा सकते हैं।

रविवार का दिन दिल्लीवालों को कोहरे से जरूर राहत देने वाला रहा, लेकिन बर्फीली हवाओं ने लोगों के होश उड़ा दिए। आलम यह रहा कि मारे सर्दी के लोग छुट्टी के दिन अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि इससे पहले बुधवार दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया।

हैदराबाद एनकाउंटर: शवों के पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली AIIMS ने भेजे 3 फोरेंसिक एक्सपर्ट

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ और कृष्णाघाटी में की गोलीबारी

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर के शेष दिन दिल्लीवासियों के परेशानी भरा हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी और अधिक सितम ढा सकती है।

इसके साथ ही दिसंबर के अंतिम हफ्ते में भी कोहरे और प्रदूषण लोगों की मुसीबत का सबब बना रहेगा।