13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: कुवैत के लिए उड़ानें रद्द, केरल एयरपोर्ट पर 170 यात्री फंसे

कोरोना वायरस दुनिया के 81 देशों में हड़कंप मचा रहा है भारत में कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आ चुके हैं 3 हजार से ज्यादा संदिग्ध लोगों को निगरानी में रखा गया

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस: कुवैत के लिए उड़ानें रद्द, केरल एयरपोर्ट पर 170 यात्री फंसे

कोरोना वायरस: कुवैत के लिए उड़ानें रद्द, केरल एयरपोर्ट पर 170 यात्री फंसे

नई दिल्ली। चीन के बाद अब कोरोना वायरस ( Coronavirus ) दुनिया के 81 देशों में हड़कंप मचा रहा है। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के 32 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि तीन हजार से ज्यादा संदिग्ध लोगों को निगरानी में रखा गया है।

वहीं, कोविड-19 के घातक प्रभावों के मद्देनजर कुवैत ( Kuwait ) के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा भारत सहित दुनिया के सात देशों की यात्रा पर अचानक लगाए गए प्रतिबंध के साथ शनिवार को कोझिकोड ( Kozhikode )
के कारीपुर हवाईअड्डे ( Karipur Airport ) पर करीब 170 यात्री फंस गए हैं।

शनिवार से शुरू होकर एक हफ्ते तक के लिए लगा यह प्रतिबंध कुवैत से भारत सहित फिलीपींस, बांग्लादेश, श्रीलंका, मिस्र, सीरिया और लेबनॉन को जाने वाली एयरलाइनों पर लागू होगा।

दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल बरामद, पुलिस ने फोरेंसिक जांच को भेजी







यह प्रतिबंध विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुवैत सरकार ने मध्य पूर्व की यात्रा करने वाले यात्रियों के कोरोना वायरस मुक्त प्रमाण पत्र रखने के अपने पुराने फैसले को अब रद्द कर दिया है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप भारत सरकार के लिए भी चिंता का विषय बना है। देश के किसी न किसी राज्य में कोरोना का हर रोज एक नया मामला सामने आ रहा है।

हालांकि सरकार ने कोरोना से निपटने के युद्ध स्तर पर इंतजाम किए हैं।

Coronavirus: केंद्र सरकार की एडवाइजरी, मंत्रालयों और विभागों में बंद हो बायोमेट्रिक अटेंडेंस

ओडिशा: हॉस्पिटल से फरार हुआ कोरोना वायरस का मरीज, गली-गली खाक छान रही पुलिस

केंद्र सरकार की ओर से भी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं, कि वो अपने यहां कोरोना के मरीजों के लिए हॉस्पिटल में बेडों की व्यवस्था रखें।

इसके साथ ही कोरोना संक्रमित या संदिग्ध केस सामने आने पर उसकी जांच से लेकर उसको आइसोलेशन वार्ड में रखने के लिए पुख्ता इंतजाम रखने को कहा गया है।