
Coronavirus cases in India sees highest ever recoveries
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) जैसी महामारी ने जहां सबको अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं भारत ने इसमें एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बीते 24 घंटे में भारत में अब तक के सर्वाधिक कोरोना वायरस के कुल 28,472 मरीज पहली बार ठीक हुए हैं यानी इन मरीजों की रिकवरी होने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि 24 घंटे में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक या डिस्चार्ज होने की यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस के कुल रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 7 लाख 53 हजार 49 पहुंच गई है। मंत्रालय का कहना है कि इसने कोरोना वायरस के मरीजों के रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) को बढ़ाकर 63.13 प्रतिशत कर दिया है।
कोरोना वायरस के रिकवर होते मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक्टिव केस के बीच अंतर को और अधिक बढ़ा दिया है। फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस 4 लाख 11 हजार 133 हैं। अब रिकवर मरीजों और एक्टिव केस ( Coronavirus Active Case ) में अंतर 3 लाख 41 हजार 916 तक जा पहुंचा है। और इसके साथ ही यह अंतर लगातार ऊपर की ओर बढ़ता ही जा रहा है।
मंत्रालय का कहना है कि आंकड़ों को देखा जाए को पहले से राष्ट्रीय रिकवरी रेट में सुधार आया है, लेकिन 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना वायरस के 37 हजार 724 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 648 लोगों की मौत ( Coronavirus Deaths ) हुई है। भारत में अब कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या ( Coronavirus Cases in India ) 11 लाख 92 हजार 915 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिहलाल देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 4,11,133 हैं जबकि 7,53,050 मरीज रिकवर या डिस्चार्ज या माइग्रेट हो चुके हैं। इसके अलावा 28 हजार 732 लोगों ने इस महामारी से अब तक दम तोड़ दिया है।
वहीं, मंगलवार तक देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 395 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में अब तक कुल 1 करोड़ 43 लाख 81 हजार 303 कोरोना सैंपल का परीक्षण किया जा चुका है। यह बढ़ोतरी कोरोना प्रयोगशालाओं की लगातार बढ़ती संख्या की वजह से संभव हो पाई है। फिलहाल देश भर में 1274 प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच की जा रही है।
Updated on:
22 Jul 2020 04:27 pm
Published on:
22 Jul 2020 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
