
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों ( Coronavirus in india ) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसा पहली बार है जब कोरोना वायरस ( Coronavirus Update ) के एक दिन में 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य औरपरिवार कल्याण मंत्रालय ( Union Ministry of Health and Family Welfare ) की ओर शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब तक कोरोना वायरस ( Coronavirus Patients ) के रोगियों की कुल संख्या 2,97,535 हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 10,956 केस तो पिछले 24 घंटों में ही रिकॉर्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) ने बताया किदेश के विभिन्न राज्यों में अभी तक कोरोना वायरस ( COVID-19 ) के 147195 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि फिलहाल 141842 सक्रिय हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 396 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 8498 हो गई है। आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से फैलता जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोत्तरी के क्रम में भारत कोरोना इससे प्रभावित देशों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। पिछले कुछ ही दिनों में कोरोना वायरस के केसों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो हर रोज कोरोना के 9 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही कोरोना वायरस ने एक विधायक की जान ले ली। मृतक जे. अंबाजग तमिलनाडु में डीएमके से विधानसभा सदस्य थे। इसके साथ ही यह देश में किसी जनप्रतिनिधि की मौत का पहला केस है। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अंबाजगन को कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल में भती कराया गया था। जहां उनकी तबीयत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला और पिछले बुधवार को उनका निधन हो गया।
Updated on:
12 Jun 2020 05:34 pm
Published on:
12 Jun 2020 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
