14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: CM ममता बनर्जी का ऐलान- बंगाल में 1 जून से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

West Bengal CM Mamata Banerjee ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भविष्य की योजना की जानकारी दी Mamata Banerjee ने कहा कि राज्य में 1 जून से सभी धार्मिक स्थल ( religious places ) खोल दिए जाएंगे  

2 min read
Google source verification
COVID-19: CM ममता बनर्जी का ऐलान- बंगाल में 1 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल

COVID-19: CM ममता बनर्जी का ऐलान- बंगाल में 1 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल

नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बढ़ते संक्रमण के बीच शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( West Bengal CM Mamata Banerjee ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भविष्य की योजना की जानकारी दी।

ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) ने कहा कि राज्य में एक जून से सभी धार्मिक स्थल ( All places of worship ) खोल दिए जाएंगे।

हालांकि उन्होंने इस दौरान कुछ जरूरी नियम कायदों के पालन किए जाने को जरूरी बताया। ममता ने कहा कि एक जून से सभी धार्मिक स्थलों ( religious places ) के खुलने का समय सुबह 10 बजे होगा।

Lockdown: अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को फोन कर पूछा, अब आगे क्या?

मीडिया को संबोधित कर रही सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोरोना वायरस का संक्रमण ( coronavirus s Infection ) ऐसे बढ़ता रहा तो फिर धार्मिक स्थलों ( religious places ) को बंद रखने का कोई मतलब नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थल बेशक खोले जा रहे हैं, लेकिन पूजा-अर्चना के दौरान यह किसी तरह की भीड़ को अनुमति नहीं दी जाएगी। मंदिर और मस्जिदों में एक समय में केवल 10 लोग ही प्रवेश पा सकेंगे।

इसके साथ ही धार्मिक स्थलों को दिन में कई—कई बार सैनिटाइज किया जाएगा और श्रद्धालुओं को भी इन सब बातों को ख्याल रखना होगा।

Locust Attack: टिड्डी दलों से सीमा के बाहर ही निपटेगा भारत, जानें क्या है सरकार का प्लान?

COVID-19: दिल्ली में कोरोना केसों में भारी उछाल, 24 घंटे में मिले 1000 से ज्यादा केस

इसके अलावा ममता बनर्जी ने राज्य में सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों को खोलने का भी ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि 8 जून से सभी सरकारी व निजी कर्मचारी अपने—अपने काम पर लौटेंगे। वहीं, राज्य में जूट उद्योग भी एक जून से खोल दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल एक ही समय में कोरोना और अम्फान जैसे चक्रवाती संकट से जूझ रहा है।

उन्होंने लोगों से कोरोना लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चेकअप करवाने या स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने की भी अपील की।