
दिल्ली: मौसम विभाग के कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत, 10 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
नई दिल्ली। देश में कोरोना ( coronavirus ) पीड़ितों की संख्या 18,601 पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health ) द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक इनमें से 14,759 अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं।
इस बीच दिल्ली का मौसम विभाग ( Delhi Meteorological Department ) भी कोरोना संक्रमण ( Corona Infection ) की चपेट में आ गया है।
नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम केंद्र ( Regional weather center ) में तैनात एक कर्मचारी की मंगलवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है।
यह कर्मचारी मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहा था। कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाए जाने के बाद कर्मचारी को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
वहीं, कर्मचारी की मौत को बाद मौसम विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में प्रादेशिक मौसम केंद्र के कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा है।
इसके साथ ही पूरे कार्यलय को सैनिटाइज कर 10 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है।
यही वजह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट न देने की बात कही है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने अब सरकारी विभागों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इससे पहले लोकसभा सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
वह कर्मचारी हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में तैनात था। फिलहार उसको राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद लोकसभा को सैनिटाइज किया गया।
Updated on:
22 Apr 2020 07:29 am
Published on:
21 Apr 2020 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
