
BJP Govt releases guidelines for private hospitals for Coronavirus treatment
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ( uttarakhand govt ) ने निजी अस्पतालों ( private hospitals )में कोरोना वायरस मरीजों के इलाज ( covid-19 treatment ) के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। ताजा दिशानिर्देशों के अनुसार अस्पतालों को क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 के तहत पंजीकृत होना चाहिए, जिसमें एंट्री और एग्ज़िट गेट के साथ एक अलग कोरोना वायरस वार्ड का होना जरूरी है। इसके साथ ही 24x7 इमरजेंसी और आईसीयू सुविधाएं ऑन कॉल के साथ उपलब्ध रहेंगी।
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को न्यूनतम शुल्क लेने, अलग वार्ड बनाने और दरवाजों पर नियम पालन करने के आदेश देने की बात कही है। कोरोना वायरस मरीजों को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के नियमों के मुताबिक ही इलाज दिया जाएगा।
कोरोना वायरस रोगियों के इलाज के लिए केवल न्यूनतम अतिरिक्त लागत जैसे कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण ( PPE Kit ) का शुल्क लिया जा सकता है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल केस ( coronavirus cases ) की संख्या 4,849 पहुंच गई है। प्रदेश में फिलहाल 1497 एक्टिव केस ( Coronavirus Active Case ) हैं, जबकि 3297 रिकवर हो चुके हैं। वहीं 55 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत ( Coronavirus Deaths ) हो चुकी है। उत्तराखंड में मंगलवार को 210 केस सामने आएं हैं, जबकि 85 मरीजों की बीते 24 घंटों में रिकवरी हुई है।
कोरोना वायरस के 65 नए मामलों के साथ देहरादून जिले में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, अन्य जिलों में कोरोना वायरस मरीजों के आकड़ों की बात करें तो अल्मोड़ा में 5, चंपावत में 2, हरिद्वार में 52, नैनीताल में 15, टिहरी में 21, उधम सिंह नगर में 34 और उत्तरकाशी में अबतक 16 मामले सामने आए हैं।
मंगलवार को सामने आए कुल नए केसों में 77 ऐसे मरीज हैं, जो पहले पॉजिटिव पाए जा चुके मरीजों के संपर्क में आए थे। जबकि बाकी दिल्ली-एनसीआर, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू जैसे प्रदेशों से वापस आए थे। वहीं, कई विदेशों से भी वापस आए हैं।
इस बीच मंगलवार को 85 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें से 61 कोरोना मरीज उधम सिंह नगर से हैं। पिछले सात दिनों के आधार पर मामलों के दोगुना होने की दर दर अब 20.21 दिन पहुंच गई है, जबकि इंफेक्शन रेट दर 4.20 फीसदी है। राज्य में अब तक 1.27 लाख कोरोना सैंपल्स का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 11,000 से अधिक के नतीजे आने हैं।
नैनीताल जिले में 13 पुलिसकर्मियों के साथ 5 उप-निरीक्षकों को मंगलवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। सभी पुलिसकर्मियों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। इन पुलिसवालों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि वे लॉकडाउन नियमों का पालन करें जैसे कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। फील्ड में ड्यूटी देने वाले सभी कर्मियों को पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी ड्यूटी करने की सलाह दी गई है।
Updated on:
22 Jul 2020 09:26 pm
Published on:
22 Jul 2020 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
