6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRPF की आतंरिक रिपोर्ट में खुलासा, इंटेलिजेंस फेल्योर का परिणाम था पुलवामा हमला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर सीआरपीएफ के आंतरिक रिपोर्ट रिपोर्ट में खुलासा-खुफिया एजेंसी की विफलता का नतीजा था पुलवामा हमला हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 04, 2019

c.png

,,

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सीआरपीएफ के आंतरिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह हमला खुफिया एजेंसी की विफलता का नतीजा था।

आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

मनी लॉन्ड्रिंग केस: डीके शिवकुमार की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में गुजरी रात

सीआरपीएफ की यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय के बयान के बिल्कुल उलट है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने दावा किया था कि पुलवामा आतंकी हमला खुफिया विफलता का नतीजा नहीं था।

लेकिन अब रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईईडी खतरे को लेकर एक चेतावनी जारी की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि घाटी में खुफिया एजेंसियों ने इस तरह की कोई भी जानकारी साझा नहीं की थी।

यही नहीं गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि जम्मू—कश्मीर पिछले 30 सालों से सीमापार समर्थित आतंकवाद का दंश झेल रहा है।

सीआरपीएफ की रिपोर्ट के अनुसार 14 फरवरी को काफिले में 78 वाहन शामिल थे। ये सभी वाहन 2547 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे।

इस काफिले की दूर से ही पहचान की जा सकती थी। यही वजह है कि काफिले की सूचना आसानी से लीक हो गई।

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि काफिले की आवागमन के समय आम नागरिक वाहनों को भी गुजरने की अनुमति दी गई थी, जो सीआरपीएफ के लिए घातक साबित हुई।

जांच में सामने आया है कि काफिला भी असामान्य रूप से लंबा था।


नियमानुसार हर 4 गाड़ियों के बीच में लंबा गैप होना अनिवार्य है, लेकिन इसी का नतीजा है कि हमले की चपेट में केवल एक गाड़ी ही आ पाई।

मुंबई में बारिश ने तोड़ा 7 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सोशल वर्कर अन्ना हजारे की तबीयत बिगड़ी, पुणे के हॉस्पिटल में भर्ती

सूत्रों की मानें तो हमला ऐसे समय हुआ जब काफिला एक ऐसे वीरान रास्ते से गुजर रहा था, जो दिखने में असामान्य सा था।

सुरक्षा जानकारों की मानें तो खराब मौसम की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर तकरीबन नगण्य यातायात के चलते सुरक्षा के लिहाज से यह एक आदर्श रणनीति होती।

जैसे सीआरपीएफ का काफिला काजीगुंड से करीब 60 किलोमीटर पर पुलवामा पहुंचा तो आत्मघाती आतंकी ने हमला कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग