दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर होटल में मृत मिले, पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई
Highlights
- शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।
- दादरा और नगर हवेली की लोकसभा सीट से संसद सदस्य हैं।

नई दिल्ली। दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर का शव सोमवार को मुंबई के एक होटल में मिला। यह इलाका मुंबई के मरीन ड्राइव में है। घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस इस होटल में पहुंच गई। शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। हालांकि,अभी तक पुलिस ने इस बात की कोई पुष्ट नहीं की है और मामले की जांच की जा रही है।
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से बनाई दूरी, रेल परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल
मोहन संजीभाई डेलकर का जन्म 19 दिसंबर 1962 में दादर और नगर हवेली के सिलवासा में हुआ। वे केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की लोकसभा सीट से संसद सदस्य के रूप में सेवा करने वाले एक इनडेपेंडेंट कैंडिडेट थे। डेलकर ने सिलवासा में एक ट्रेड यूनियन नेता के रूप में अपने करियर की शुरूआत की। यहां विभिन्न कारखानों में काम करने वाले आदिवासी लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। बाद में,उन्होंने आदिवासियों के लिए 1985 में आदिवासी विकास संगठन शुरू किया। 1989 में, वे दादरा और नगर हवेली निर्वाचन क्षेत्र से 9 वीं लोकसभा के लिए एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुने गए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi