Darbhanga Blast Case: एनआईए की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे, शामली से जुड़े साजिशकर्ताओं के तार
नई दिल्लीPublished: Jul 05, 2021 11:26:05 am
Darbhanga blast Case में पड़ताल के दौरान सामने आ रही कई चौंकाने वाली बातें, सलवार सूट के रंग और डिजाइन में छिपा था संदिग्धों का कोड वर्ड, पाकिस्तान से दी गई थी लिक्विड बम बनाने की ट्रेनिंग
नई दिल्ली। दरभंगा ट्रेन ब्लास्ट ( Darbhanga Train Blast )मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए ( NIA ) ने अबतक चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें नासिर खान उर्फ नासिर मलिक और उसके भाई इमरान मलिक उर्फ इमरान खान को तेलंगाना के सिकंदराबाद से गिरफ्तार किया गया।