
Corona Vaccine के इस्तेमाल से नपुंसकता की खतरा? जानिए DCGI का बयान
नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Coronavirus Crisis ) के बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ( DCGI ) ने भारत में दो कोरोना वैक्सीन ( Covishield and covaxin ) के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने वैक्सीन को अनमुति दिए जाने को वैश्विक महामारी ( Global epidemic ) के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक क्षण बताया है। इस बीच कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) को लेकर अफवाह और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों ने वैक्सीन के दुष्प्रभाव होने की बात कही है।
दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित
दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। वैक्सीन के इस्तेमाल से इंसान को नपुंसक होने का खतरा बताया जा रहा है। यही वजह है कि इन चर्चाओं के बीच DCGI ने सामने आकर इसको बकवास करार दिया है। इसके साथ ही DCGI ने लोगों से इस तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है। DCGI का कहना है कि कोरोना की ये दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसको लेकर बिल्कुल भी चिंता या शंका करने की जरूरत नहीं है। डीसीजीआई ने कहा कि अगर वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर तनिक भी आशंका होती तो इसके इसके इस्तेमाल को मंजूरी न मिली होती। हालांकि DCGI ने वैक्सीन के इस्तेमाल से हल्का बुखार, सरदर्द, एलर्जी जैसी परेशानी होने की बात जरूरी कही, लेकिन इसको लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
हर व्यक्ति को वैक्सीन की 2-2 खुराक दी जाएंगी
इसके साथ ही डीसीजीआई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की जिन दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है, वो बिल्कुल सुरक्षित है। वैक्सीनेशन के समय हर व्यक्ति को वैक्सीन की 2-2 खुराक दी जाएंगी। आपको बता दें कि डीसीजीआई ने देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड वैक्सीन और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल लिए मंजूरी दी गई है।
Updated on:
03 Jan 2021 04:17 pm
Published on:
03 Jan 2021 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
