
कर्नाटक में सऊदी से लौटने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकला खतरनाक कोरोना वायरस ( coronavirus in China ) पूरी दुनिया को चपेट में लेता जा रहा है। नतीजतन यह जानलेवा वायरस अब भारत समेत 104 देशों में फैल चुका है।
इस बीच दक्षिण भारत के कर्नाटक ( Karnataka ) राज्य से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को कलबुर्गी में एक कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के संदिग्ध 76 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।
जिला स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ( Health and Family Welfare Department ) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी ( Mohammad Hussain Siddiqui )
के रूप में हुई है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिद्दीकी पिछले दिनों तीर्थ यात्रा के लिए सऊदी अरब गया था और वहां से कुछ समय पहले ही वापस लौटा था।
विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के सैंपल जांच के लिए बेंगलुरु भेजे गए थे, जिसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई थी।
भारत में कोरोना के 60 मामले—
इस बीच केरल में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के 14 मामले सामने आई है, जिसके बाद राज्य सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
यहां तक कि कई स्थानों पर शादी ब्याह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी कैंसल कर दिए गए हैं।
Updated on:
11 Mar 2020 04:36 pm
Published on:
11 Mar 2020 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
