नई दिल्लीPublished: Aug 11, 2021 02:00:01 pm
Shaitan Prajapat
अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में केजरीवाल, सिसोदिया और 9 अन्य विधायकों को बरी किया।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) को तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ( Delhi chief secretary Anshu Prakash) के साथ मारपीट के मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की एक अदालत ( Delhi Court) ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और नौ अन्य आम आदमी पार्टी विधायकों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए आप पार्टी के दो विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल (Amantullah Khan & Prakash Jarwal) के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है।