
Coronavirus Update: Delhi फिर टूटा Corona का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2224 मिले पॉजिटिव
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( National Capital Delhi ) में कोरोना विस्फोट ( Corona explosion ) जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। यही कारण है कि पिछले 24 घंटे के भीतर दिल्ली में कोरोना ( Coronavirus in Delhi ) के 2224 नए केस सामने आए हैं। जबकि इसी अवधि में 57 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को 5776 लोगों की कोरोना जांच ( Corona Test )
के बाद मरीजों की यह संख्या निकल कर आई।
आपको बता दें कि शनिवार शाम जारी कोरोना बुलिटिन में दिल्ली सरकार ने कहा था कि 24 घंटे के दौरान 2134 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इसके बाद दिल्ली में कोरोना रोगियों की कुल संख्या 38,958 हो गई हैं।
शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 57 और रोगियों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1271 हो गई।
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां Corona Hotspots की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब राजधानी में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर 222 हो गई है। दिल्ली सरकार के अनुसार 19,535 कोरोना मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। वहीं, केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हर संभव कोशिश शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम और उसके बचाव को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, मेडिकल इमरजेंसी के लिए बनाई गई एंपावर्ड कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर वी. पाल और आईसीएमआर के डीजी भी मौजूद रहे।
Updated on:
14 Jun 2020 11:12 pm
Published on:
14 Jun 2020 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
