
भूकंप के झटकों से थर्राया हिमाचल प्रदेश, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई तीव्रता
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में शनिवार तड़के एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई भूकंप की तीव्रता
विभाग ने जानकारी दी है कि भूकंप सुबह लगभग 2.37 बजे आया और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। वहीं भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर सीमा से सटा चंबा बताया जा रहा है।
घंटों तक बाहर रहे लोग
भूकंप के झटकों से हिमाचल में दहशत का माहौल बन गया है, लोग अपने घरों से बाहर आ गए और कई घंटों तक बाहर ही रहे।
उत्तराखंड और हिमाचल में आए तेज भूकंप
बता दें कि पिछले कई समय में उत्तराखंड और हिमाचल में भूकंप ने कई बार दस्तक दी है। उत्तराखंड की अगर बात करें तो 14 जून को ही उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जब सुबह के समय वहां पर तेज भूकंप के झटके आए और लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी। वहीं दिसंबर में भी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।
ऐसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता
गौरतलब है कि जब भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं तो उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि रिक्टर स्केल पर अगर भूकंप की तीव्रता 6 से कम होती है तो उसे नुकसानदायक नहीं कहा जा सकता।
वहीं अगर यह तीव्रता 7 से 9 के बीच मापी जाती है तो इमारतों के गिरने और समुद्री तूफान आने का खतरा होता है। जब भूकंप 9 से ऊपर के रिक्टर स्केल पर आता है तो भारी तबाही का कारण बन जाता है।
Published on:
23 Jun 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
