scriptराकेश टिकैत के ऐलान से संयुक्त किसान मोर्चा नाराज, कहा – कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन | Farmer Protest: United Farmers Front angry with Rakesh Tikait's announcement, said - movement will continue till the withdrawal of agricultural laws | Patrika News
विविध भारत

राकेश टिकैत के ऐलान से संयुक्त किसान मोर्चा नाराज, कहा – कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन

राकेश टिकैत के बयान से किसान आंदोलन में दो फाड़ का अंदेशा।
बीकेयू नेता टिकैत को ऐसा बयान देने का अधिकार नहीं।

Feb 12, 2021 / 07:43 am

Dhirendra

kisan andolan

किसान आंदोलन लाल किला हिंसा के बाद कमजोर हुआ।

नई दिल्ली। पिछले 79 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा सरकार को 2 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम देने से संयुक्त किसान मोर्चा नाराज हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी तक ये आंदोलन जारी रहेगा।
Kangana Ranaut ने पीएम मोदी को याद दिलाई पृथ्वीराज चैहान वाली गलती, कहा- बिल्कुल माफ मत करना

कानूनों की वापसी तक चलेगा आंदोलन

बता दें कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर हमला बोला है। उन्होंने राकेश टिकैत के 2 अक्टूबर तक आंदोलन चलने वाले बयान पर आपत्ति जताई है। चढूनी ने कहा कि ऐसे बयानों से हंसी आती है। इस तरह का बयान राकेश टिकैत कैसे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन 2 अक्टूबर के बदले तब तक चलेगा जब तक तीनों कानून वापिस नहीं होते। ये राकेश टिकैत का निजी ब्यान है न कि किसान संगठनों का ।
चढूनी का कहना है कि किसान आंदोलन के एकजुट रहने की सबसे बड़ी वजह ही ये थी कि यहां व्यक्तिगत कुछ भी नहीं था। न ऐलान, न बयान। लेकिन ऐसा लग रहा है कि लाल किला हिंसा के बाद अब सबकुछ व्यक्तिगत होता जा रहा है। अब माना जा रहा है कि इससे संयुक्त किसान मोर्चा के बाकी चेहरे धुंधले पड़ते जा रहे हैं और धीरे-धीरे मंहापंचायतों के मंच भी अलग-अलग सजने लगे हैं।

Home / Miscellenous India / राकेश टिकैत के ऐलान से संयुक्त किसान मोर्चा नाराज, कहा – कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो