
पश्चिम बंगाल: केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौजूद
नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है। राजधानी कोलकाता में जगन्नाथ घाट के पास एक केमिकल गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड से अफरा-तफरी मच गई है और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है।
कोलकाता में अग्निकांड
जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथ घाट के पास केमिकल गोदाम में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही इस आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस खौफनाक मंजर को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने का काम फिलहाल चल रहा है। वहीं, आग की लपटों को देखकर लोग काफी डर गए।
आग पर अब तक काबू नहीं
वहीं, फायर ब्रिेगेड के अधिकारी देबतनु बोस का कहना है कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर अब 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। साथ ही छत के बीच का हिस्सा भी गिर गया है।
मामले की छानबीन जारी
हालांकि, इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की अभी खबर नहीं है। लेकिन, बताया जा रहा है कि गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा है।पुलिस या अग्निशमन विभाग ने अभी किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की आधिाकारिक जानकारी नहीं दी है।राहत और बचाव कार्य जारी
राहत और बचाव कार्य जारी
अभी यह भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि गोदाम के अंदर किस तरह का काम चल रहा है। अंदर कितने लोग फंसे हैं। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
Updated on:
08 Jun 2019 10:43 am
Published on:
08 Jun 2019 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
