18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Galwan Valley Clash: PM Modi ने बढ़ाया घायल जवानों को हौंसला, हॉस्पिटल जाकर पूछा हाल

PM Narendra Modi ने China को चेतावनी देते हुए कहा अब विस्तारवाद का युग समाप्त हो गया है Ladakh दौरे पर पहुंचे PM Narendra Modi ने Galwan Valley झड़प में घायल जवानों से भी की मुलाकात

3 min read
Google source verification
Galwan Valley Clash: PM Modi  ने बढ़ाया घायल जवानों को हौंसला, हॉस्पिटल जाकर पूछा हाल

Galwan Valley Clash: PM Modi ने बढ़ाया घायल जवानों को हौंसला, हॉस्पिटल जाकर पूछा हाल

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने शुक्रवार को लद्दाख ( Ladakh ) के दौरे के दौरान चीन( China ) का नाम लिए बिना उसे स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा अब विस्तारवाद का युग समाप्त हो गया है। सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो गया है, यह विकास का युग है। इतिहास गवाह रहा है कि विस्तारवादी ताकतें या तो हार गई हैं या उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Sopore की 10 साल की आलिया को मिला Jammu-Kashmir का पहला Domicile Certificate

इस दौरान प्रधानमंत्री ने गलवान घाटी खूनी संघर्ष के दौरान घायल हुए जवानों को भी हाल जाना। प्रधानमंत्री लेह स्थित हॉस्पिटल में इलाज करा रहे जवानों से मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से बातचीत की और उनके जल्दी ही स्वस्थ्य होने की कामना भी की। प्रधानमंत्री ने घायल जवानों से बातचीत करते हुए उनकी बहादुरी, ईमानदारी और देशभक्ति के लिए तारीफ भी की।

Railway Board Chairman बोले- 2023 से पटरी पर दौड़ेंगी Private Trains, 95% का परिचालन रेलवे करेगा

सामरिक विषयों के जानकारी की मानें तो लद्दाख क्षेत्र में जाकर मोदी द्वारा चीन को दिया गया यह सख्त संदेश बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत व चीनी सेनाओं की बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में सीमा को लेकर तनाव बना हुआ है। इस झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद दोनों पक्षों में गतिरोध अभी तक खत्म नहीं हो सका है।

Weather Update: दिल्ली में अभी 2-3 दिन तक सताएगी गर्मी, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

भारत द्वारा लद्दाख क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को विकसित करने को लेकर चीन चिंतित है। मोदी ने शुक्रवार को संकेत दिया कि भारत इस मुद्दे की दोबारा समीक्षा करने को राजी नहीं है। मोदी ने कहा कि हमने सीमा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर तीन गुना खर्च बढ़ाया है। मोदी ने गलवान घाटी झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

Bihar में आकाशीय बिजली गिरने से 26 की मौत, CM Nitish ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

Delhi में Coronavirus के मामले 90 हजार के पार, 2864 व्यक्तियों की मौत

सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए उनकी बहादुरी और प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह भूमि उनके बलिदानों को याद रखेगी। आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।