
गुजरातः दलित महिलाओं को नहीं दी जा रही शिव मंदिरों में पूजा की इजाजत
अहमदाबाद। पीएम मोदी के प्रदेश कहे जाने वाले गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बोटाद जिले के एक गांव की कुछ दलित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों ने उन्हें भगवान शिव के मंदिर में जाने नहीं दिया। उधर पुलिस का भी कहना है कि आमतौर पर नवनिर्मित मंदिर में महिलाओं को जाने की अनुमति नहीं है। बहरहाल सावन महिने का आज पहला सोमवार है। आपको बता दें कि सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में दलित कहर कर किसी महिला को प्रवेश न देना कई सवाल खड़े करता है।
मंदिर अहमदाबाद से करीब 160 किलोमीटर दूर है। अधिकारियों की मानें तो घटना शनिवार रात ही है। जब कुछ दलित महिलाएं श्रावण माह के अवसर पर मंदिर में पूजा करने के लिए गई तो उन्हें यहां के पुजारियों ने प्रवेश करने से रोक दिया। भगवान शिव के भक्त श्रावण माह को बहुत शुभ मानते हैं। ये महिलाएं भी श्रद्धालुओं के ऐसे ही एक समूह का हिस्सा थीं।
दलित महिलाओं को सिर्फ बाहर से पूजा करने की इजाजत
दलित महिलाओं का कहना है कि उन्हें सिर्फ इसलिए मंदिर में जाने से रोका गया क्योंकि हम दलित हैं। हालांकि रानपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर एस एन रमानी के मुताबिक ग्रामीणों ने महिलाओं की जाति पर ध्यान दिए बगैर उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश करने से रोका था। उन्होंने कहा कि महिलाएं केवल बाहर से ही पूजा कर सकती हैं, वे मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड लगा है जिस पर महिलाओं का प्रवेश वर्जित लिखा गया है। हालांकि दलित महिलाओं ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उनकी जाति के कारण उन्हें मंदिर से जाने का संकेत किया।
एसआई रमानी के मुताबिक दलित महिलाएं जब मंदिर में पूजा करने गयीं तो ग्रामीणों ने उन्हें वहां पूजा करने से रोका क्योंकि किसी भी समुदाय की महिला को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने गावं के बुजुर्गों से इस मुद्दे पर चर्चा की। हालांकि पुलिस के दखल देने के बाद ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि महिलाओं को मंदिर के अंदर प्रवेश की अनुमति देंगे। बटोद के पुलिस अधीक्षक साजनसिंह परमार ने बताया कि मामला सुलझाने के लिये पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गयी है
Published on:
30 Jul 2018 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
