Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ के लिए रेलवे चला रही इन रूटों पर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक कुंभ मेले के लिए जोन 30 से 35 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जिसमें हावड़ा-देहरादून तथा हावड़ा-ऋषिकेश रेलखंड पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दिया गया है

नई दिल्ली। हरिद्वार में अप्रैल से शुरू होने वाले कुंभ मेला को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें (Special trains) चलाने की तैयारी बना चुकी है। रेलवे ने हावड़ा-देहरादून तथा हावड़ा-ऋषिकेश रेलखंड पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है।
Kumbh Mela 2021 : 48 दिन का होगा हरिद्वार कुम्भ, शाही स्नान के लिए चार तिथियां तय
कुंभ स्पेशल के लिए 02369 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी। ये 13 जनवरी से 29 अप्रैल तक सप्ताह में 5 दिन हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 06.05 बजे देहरादून पहुंचेगी। मंगलवार और शुक्रवार को ये ट्रेन नहीं चलेगी।
02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक देहरादून से रात्रि 10.10 बजे खुलेगी और अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ये बुधवार और शनिवार को नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 03239 पटना-कोटा स्पेशल 11 जनवरी से अगली सूचना तक पटना से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार चलेगी। ये ट्रेन पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी होते हुए आएगी। पटना से ये 11.45 बजे खुलेगी और अगले दिन 11.55 बजे कोटा पहुंचेगी।
03240 कोटा-पटना स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से अगली सूचना मिलने तक कोटा से हर मंगलवार और शनिवार चलेगी। आते वक्त इसका टाइम 06.10 PM और 07.30 PM है।
गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा- ऋषिकेश एक्सप्रेस हर रोज 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक हावड़ा से रात्रि 08.05 बजे खुलेगी और तीन दिन बाद सुबह 05.30 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में 03010 ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस 14 जनवरी से 02 मई तक चलेगी।
बता दें नॉर्दर्न रेलवे के कुंभ मेले के लिए जोन 30 से 35 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ये ट्रेन वर्तमान में चल रही रेगुलर ट्रेन्स के अतिरिक्त चलेंगी। इसके लिए एक कंप्लीट प्लान तैयार कर लिया गया है जिसमें कुछ ट्रेनों का नाम जारी कर दिया गया है और कुछ का नाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi