19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामिया हिंसा पर गृह मंत्रालय का बयान- दिल्ली पुलिस ने नहीं चलाई गोली

MHA ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान नहीं चलाई एक भी गोली विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी करने और वाहनों को जलाने के लिए 10 लोग गिरफ्तार मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी 10 लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं

2 min read
Google source verification
i.png

,,

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (MHA) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने रविवार कोजामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक भी गोली नहीं चलाई।

नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी करने और वाहनों को जलाने के लिए 10 लोगों की गिरफ्तारी पर मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी 10 लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।

जामिया हिंसा: पुलिस पर गिरी गाज, एडीशनल डीसीपी समेत 11 पुलिस अफसरों का तबादला

एक अधिकारी ने कहा कि जामिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा कोई गोली नहीं चलाई गई। सभी 10 लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। अन्य असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।

जामिया के सैकड़ों छात्रों ने रविवार को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिस दौरान चार डीटीसी बसों और दो पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने कथित तौर पर जामिया पुस्तकालय और छात्रावासों में प्रवेश किया और बड़ी संख्या में छात्रों को हिरासत में ले लिया। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं।

हिमाचल के कांगड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई तीव्रता

कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने 2 पाक सैनिक और तीन घुसपैठियों को किया ढेर

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी और दंगा करने के लिए दो अलग-अलग मामले दर्ज किए। पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में छापे मारे जा रहे हैं।