scriptICMR ने दी जानकारी, गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन लगानी चाहिए या नहीं? | ICMR Director General Balram Bhargava said Covid-19 Vaccine Is Beneficial For Pregnant Women | Patrika News
विविध भारत

ICMR ने दी जानकारी, गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन लगानी चाहिए या नहीं?

ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने एक बयान में कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन दिया जाना चाहिए। यह प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है।

Jun 25, 2021 / 09:01 pm

Anil Kumar

pregnent_woman.jpg

ICMR Director General Balram Bhargava said Covid-19 Vaccine Is Beneficial For Pregnant Women

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी दुनिया जूझ रही है। अब तक करीब 40 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करोड़ों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वायरस से संक्रमित पहला मामला सामने आने के करीब दो साल बाद भी हर दिन हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है और लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं।

हालांकि इससे अब निपटने के लिए पूरी दुनिया में तेजी के साथ टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन टीकाकरण के इस महाअभियान के बीच भी कई तरह के वाजिब सवाल हैं और लोगों में एक डर है। ऐसे में इन सभी सवालों के जवाब देने के साथ ही डर को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें
-

सितंबर में बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी: AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया

इन्हीं सवालों के बीच में एक सवाल है कि क्या गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जाना चाहिए? यदि किसी गर्भवती महिला को टीका लगाया जाता है तो क्या इसके नकारात्मक प्रभाव महिलाओं पर अधिक होगा? ऐसे ही सवालों पर अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जवाब दिया है।

ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन दिया जाना चाहिए। यह प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अपनी गाइडलाइन में ये बताया है कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन दिया जा सकता है। वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद है। उन्हें वैक्सीन दिया जाना चाहिए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x828l5b

गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने के संबंध जल्द जारी होगी गाइडलाइन

आईसीएमआर ने बताया है कि बच्चों के टीकाकरण को लेकर 2-18 साल तक के बच्चों पर एक स्टडी की गई है। सितंबर तक इसके परिणाम सामने आ सकते हैं, जिसके बाद देश में बच्चों के टीकाकरण पर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
-

दस महीने में 43 बार कोरोना पॉजिटिव आया शख्स, परेशान होकर पत्नी से कहा- अब जीना नहीं चाहता..

ICMR ने आगे बताया है कि जब तक हमारे पास बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर अधिक से अधिक डेटा सामने नहीं आ जाते हैं तब तक व्यापक स्तर पर बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा सकता है। वहीं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के संबंध में ICMR डायरेक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि सरकार जल्द ही इसको लेकर गाइडलाइन जारी करेगी। ICMR की रिसर्च में पता चला है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गर्भवती महिलाएं काफी संख्या में प्रभावित हुई हैं। साथ ही उनकी मृत्यु दर और संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x828k2g

Hindi News / Miscellenous India / ICMR ने दी जानकारी, गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन लगानी चाहिए या नहीं?

ट्रेंडिंग वीडियो