नई दिल्लीPublished: Aug 15, 2021 07:05:03 am
Shaitan Prajapat
हर साल 15 अगस्त के दिन देश अपना स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मनाता है। यह दिन होता है उन वीरों जवानों को याद करने का जिन्होंने देश को अंग्रेजों से गुलामी से आजादी दिलाने को अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था।
Independence Day 2021 : भारत को आजाद हुए पूरे 75 साल हो चुके हैं। हर साल 15 अगस्त के दिन देश अपना स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मनाता है। यह दिन होता है उन वीरों जवानों को याद करने का जिन्होंने देश को अंग्रेजों से गुलामी से आजादी दिलाने को अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। 15 अगस्त 1947, को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी। तब से हर साल 15 अगस्त के दिन देश आजादी के इस पावन पर्व को सेलिब्रेट करता है।