
India-China Dispute: Kashmir में सुरक्षाबलोें के लिए School खाली कराने के आदेश, घाटी में तनाव
नई दिल्ली। गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में भारत-चीन ( India-China ) सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद लद्दाख ( Ladakh ) में तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ( Jammu and Kashmir Administration) ने बड़ा कदम उठाया है। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) प्रशासन ने दो महीने के लिए एलपीजी सिलेंडर (Lpg cylinder) स्टॉक करने का आदेश दिया है। सरकार के इस कदम से कश्मीर के स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही स्कूली इमारतों को सुरक्षाबलों के लिए खाली करने का आदेश दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने 23 जून को अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में आदेश जारी किया गया कि कश्मीर घाटी में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स दो महीने के लिए सिलेंडर का स्टॉक कर लें। हालांकि इसके पीछे भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण सप्लाई प्रभावित होना वजह बताया गया है। उपराज्यपाल ने कहा कि कारगिल के पास गांदरबल इलाके में सभी स्कूलों को सुरक्षाबलों के लिए खाली कर दिया जाए।
वहीं, उपराज्यपाल के आदेश को कश्मीर के स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर चिंता जाहिर की है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सरकार के आदेश के बाद से कश्मीर के लोगों में भय का माहौल का पैदा हो गया है।
Updated on:
28 Jun 2020 11:26 pm
Published on:
28 Jun 2020 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
