
India का Pakistan को मुंहतोड़ जवाब, कहा, हमारा Incentive package तुम्हारी GDP जितना बड़ा
नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) की वजह से तबाही की कगार पर खड़ा पाकिस्तान ( Pakistan ) अब भी भारत ( India ) के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। यही वजह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( PAK PM Imran khan ) ने कोरोना के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) को लेकर गंभीर टिप्पणी कर दी। वहीं, भारत ने भी पाकिस्तान की इस हरकत पर उसको करारा जवाब दिया हैं भारत ने कहा कि हमारा केवल प्रोत्साहन पैकेज ( Incentive package ) ही पाकिस्तान की जीडीपी ( GDP ) जितना बड़ा है। आपको बता दें कि इमरान ने दावा किया था कि भारत के लोग सहायता के बिना एक सप्ताह से अधिक समय तक बचे नहीं रह पाएंगे। पाक पीएम इमरान खान ने एक पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्ट का लिंक ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है, पूरे भारत में लगभग 34 प्रतिशत परिवार सहायता के बिना एक सप्ताह से अधिक समय तक बचे नहीं रह पाएंगे।
इमरान खान ने ट्वीट किया, मैं भारत की मदद और हमारे सफल कैश ट्रांसफर प्रोग्राम को साझा करने के लिए तैयार हूं। हमारे कैश ट्रांसफर प्रोग्राम की जनता तक पहुंच और पारदर्शिता को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है। इस ट्वीट के बाद खान का न केवल भारतीयों और पाकिस्तानियों द्वारा व्यापक रूप से मजाक उड़ाया गया, बल्कि विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भी पाकिस्तान पर कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान को अपने लोगों को पैसा देने के बजाय देश के बाहर बैंक खातों में नकद हस्तांतरण करने के लिए बेहतर जाना जाता है। जाहिर है, इमरान खान को नए सलाहकारों को और बेहतर जानकारी की जरूरत है। श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग पाकिस्तान की ऋण संबंधी समस्या के बारे में जानते हैं, जो कि उसके सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 90 प्रतिशत है। श्रीवास्तव ने कहा, उनके लिए यह भी याद रखना बेहतर होगा कि भारत के पास एक प्रोत्साहन पैकेज है, जो पाकिस्तान की वार्षिक जीडीपी जितना बड़ा है।
खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान में उनकी सरकार ने एक सफल और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नौ सप्ताह के भीतर कम से कम एक करोड़ परिवारों को एक अरब डॉलर का हस्तांतरण किया है।
Updated on:
11 Jun 2020 11:44 pm
Published on:
11 Jun 2020 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
