scriptसरहद पर सख्त हुआ भारत, पाक को करारा जवाब देने के लिए बॉर्डर पर एयर डिफेंस यूनिट होगी तैनात | Indian Army is planning to deploy air defence units on border | Patrika News

सरहद पर सख्त हुआ भारत, पाक को करारा जवाब देने के लिए बॉर्डर पर एयर डिफेंस यूनिट होगी तैनात

locationनई दिल्लीPublished: May 15, 2019 07:19:32 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में तैनात किया जाएगा एयर डिफेंस यूनिट
एयर डिफेंस यूनिट से हवाई कार्रवाई को अब समय रहते रोका जा सकेगा
पैदल चलने वाले सेना के लिए भी सुरक्षा चक्र की तरह काम करेगा एयर डिफेंस यूनिट

DRDO developed Akash Air Defence Missile System gets interest of 9 countries

DRDO developed Akash Air Defence Missile System gets interest of 9 countries

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के पुलवामा ( Pulwama ) में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर काफी तनाव बढ़ गया है। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाक के ऊपर बालकोट ( Balakot ) में एयर स्ट्राइक किया था। इस हमले के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध काफी बिगड़ गए हैं और पाकिस्तान ‘नापाक’ हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब भारत ने सीमा पर पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए बड़ा फैसला किया है। भारतीय सेना ने अपने सभी एयर डिफेंस यूनिट को बॉर्डर के करीब ले जाने का फैसला किया है।
पढ़ें- प्रियदर्शिनी मट्टू केस : दिल्ली हाईकोर्ट ने LLM परीक्षा के लिए संतोष कुमार की पैरोल को दी मंजूरी

सीमा पर और सशक्त होगा भारत

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बड़ी एक्सरसाइज के तहत एयर डिफेंस सिस्टम को बॉर्डर के करीब ले जाना तय किया है। ये फैसला सेना प्रमुख बिपिन रावत की अध्यक्षता में हुई एक बड़ी बैठक के बाद लिया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी बॉर्डर की घेराबंदी के तहत कई सैन्य टुकड़ियां और एयर डिफेंस यूनिट को भी तैनात किया जाएगा। इस डिफेंस सिस्टम को बॉर्डर के और नजदीक ले जाने से दुश्मन की तरफ से होने वाली किसी भी हवाई कार्रवाई को अब समय रहते रोका जा सकता है।
पढ़ें- नौसेना अधिकारियों की भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा, सितंबर से साल में दो बार होगी आयोजित

चार राज्यों में इस तरह दुश्मन पर नजर रखेगा भारत

एजेंजी की मानें तो एयर डिफेंस यूनिट जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा। इसमें सीमाओं पर दुश्मन की तरफ से होने वाले हवाई हमलों को रोकने की क्षमता है और पैदल सेना के लिए ये सुरक्षा चक्र की तरह काम करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस फैसले से पाकिस्तान अब सीमा पर कोई भी कार्रवाई करेगा तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो